वहीं सांसद कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि ‘मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है। यहां तक कि खुद मुसलमान भी नहीं। अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्रिटेन में जो कुछ भी हो रहा है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। हम भाग्यशाली हैं कि हम राम राज्य में रह रहे हैं। जय श्री राम।’ बता दें कि बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे एक सैन्य हेलीकॉप्टर से बंगाभवन से अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ भारत आ गईं। उनका विमान राजधानी दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा था। सूत्रों के मुताबिक शेख हसीना कुछ दिन भारत में गुजार सकती हैं और इसके बाद वह यहां से लंदन के लिए रवाना हो सकती हैं।
शिमला: प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आ चुकी हैं। सोमवार शाम उनका विमान यूपी के गाजियाबाद स्थित वायु सेना के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ। माना जा रहा है कि शेख हसीना अब नई दिल्ली से किसी अन्य देश के लिए रवाना हो सकती हैं। इस बीच अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने भारत में बांग्लादेशी प्रधानमंत्री की सुरक्षा की भावना की सराहना की है। कंगना रनौत ने भारत को आसपास के इस्लामी गणराज्यों के लिए पैतृक मातृभूमि बताया है।