भीलवाड़ा । बागोर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी पर हमला कर लूट की वारदात का खुलासा पुलिस ने करते हुए मुख्य सरगना सहित घटना कारित करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्त में लिया है । यह गैंग राह चलते लोगो से लूट की वारदात को अंजाम दिया करती है । एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया की 15 जुलाई 2024 को सावंर सिहं पिता नन्दसिहं निवासी जोरावरपुरा ने मामला दर्ज करवाया था जिसमे बताया की वह दुकान मंगल कर सोने चान्दी के जर जैवरात का बैग लेकर व एक काकड़ा की बोरी लेकर मोटरसाईकील से जोरावरपुरा उसके निवास स्थान जोरावरपुरा जा रहा था, कि भावलास का खेड़ा से जोरावरपुरा के बीच में ताकाजी बावजी के स्थान पर पहुँचा कि अचानक पीछे से दो मोटरसाईकील पर आये 4 अज्ञात बदमाशों ने अचानक उसके उपर जानलेवा हमला कर दिया। एक बदमाश के पास स्टील का पाईप था व एक के पास तार वाली बांस की लकड़ी थी, जिससे उसके सिर पर हमला कर दिया और उसके बेग में रखे सोने-चान्दी के जेवरात जिसमें सोने के 15-16 ग्राम व कुल करीब 150 ग्राम के जेवरात को लूट लिये उक्त मामले के खुलासे हेतु टीम का गठन किया ।
टीम में वृताधिकारी वृत माण्डल के निर्देशन, महेन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी बागोर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । घटनास्थल पर आने जाने आने वाले रास्तो के सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से विशेलेषण किया गया । साईबर सैल भीलवाडा द्वारा घटनास्थल के बिटीएस डाटा का विशेलेषण कर संग्दिध व्यक्तिायो को चिन्हित किया गया।संग्दिध व्यक्तिायो के बारे मे आसूचना संकलित कर तकनीकी आधार पर आरोपीयो को चिन्हित कर डिटेन किया गया एवम आरोपीयो से गहनता से पुछताछ करने पर वारदात करना कबूला गया जिस पर बदमाशो को गिरफ्तार किया । टीम में महेन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी बागोर, रावत सिहं सउनि थाना बागोर, आशीष कुमार सउनि साईबर सैल भीलवाडा, मुकेश कुमार हैड कांस्टेबल थाना बागोर, कांस्टेबल रविकान्त शर्मा, विनोद कुमार, रवि कुमार, कोंस्टेबॉल पिन्टु कुमार साईबर सैल शामिल थे ।
यह हुए गिरफ्तार
राहुल पिता विनोद कुमार जिनगर उम्र 25 साल निवासी खटीकों का मोहल्ला बागोर थाना बागोर जिला भीलवाडा, ओमप्रकाश पिता ख्यालीराम खटीक उम्र 55 साल निवासी पोटला थाना गंगापुर जिला भीलवाडा और बालु सिहं उर्फ बलवीर सिहं पिता भंवर सिहं राजपुत उम्र 38 साल निवासी दियास थाना गंगापुर जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया ।