Homeराजस्थानजयपुरसामूहिक श्री हनुमान चालीसा का भव्य संगीतामय पाठ का आयोजन

सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का भव्य संगीतामय पाठ का आयोजन

Collective Shri Hanuman Chalisa

गौरव पारीक

स्मार्ट हलचल/कस्बे स्थित शिव हनुमान मंदिर, भारिजा, ग्राम पंचायत बाबेरवालों की ढाणी मे संगीतमय भव्य श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री श्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ थे। कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र प्रसाद नागा ने बताया कि सर्वप्रथम मंत्री मोहदय द्वारा मंदिर स्थित श्री हनुमान जी महाराज
की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्प माला अर्पित कर श्री हनुमान चालीसा पाठ का विधिवत शुभारम्भ किया तातपश्चात सेकड़ो की संख्या मे हनुमान भक्तो ने सामूहिक हनुमान चालीसा का आनंदमय व संगीतमय पाठ किया
विधानसभा चुनाव मे प्रचण्ड जीत व केबिनेट मंत्री बनाये जाने के बाद पहली बार अपने विधायक के आगमन पर कर्नल राज्यवर्धन का ग्राम वासियों ने माल्यार्पण व साफा पहना कर भगवान श्री राम की प्रतिमा भेट कर स्वागत सम्मान किया मंत्री जी ने आमजन से किये सभी वादे शीघ्र पुरे करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद नागा, वार्डपंच राकेश कुमावत, शंकर मालावत, रतन जी कुमावत, गजानंद कुमावत, गणेश किरोड़ीवाल , सुरेश कुमावत, कमलेश कुमावत, जितेंद्र कुसुंबीवाल, रामजी लाल कुमावत, दामोदर प्रसाद शर्मा, आशीष कुमावत, राजेंद्र कुमावत, रमेश शर्मा, मदन लाल कुमावत, मेवाराम धम्बीवाल, मुलचंद कुमावत., राजेश कुमावत, जुगल किशोर कुमावत, हीरालाल कुमावत सुरेश कुमावत, हंसराज कुमावत, भूदेव कुमावत इत्यादि ..उपस्थिति रहे

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES