Ayodhya Shri Ram Pran Pratishtha
बन्शीलाल धाकड़
गांव व मन्दिरों को सजाने के लिए दिनरात सेवा दे रहें ग्रामीण
बड़ीसादड़ी।स्मार्ट हलचल/22 जनवरी को अयोध्या में प्रभू श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उपखंड के जियाखेड़ी गांव में युवाओं के साथ बुजुर्गों एवं महिलाओं में भी खासा उत्साह बना हुआ है। गांव की श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष व युवा समाजसेवी महेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां के युवा गांव को भगवा रंग में रंगने में दिनरात एक कर रहे है। वहीं दूसरी ओर हाथ में झाड़ू लिए महिलाएं गांव की स्वच्छता में चार चांद लगाने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ रही है। गांव के सभी मोहल्लों में भगवा रंग की पन्नियां लगाई जा रही है। गांव के सभी मंदिरों पर रंग बिरंगी रोशनी से सजावट की जा रही है। अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जायेगा। गांव को सजाने में सभी समाज के नागरिक बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। अयोध्या में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर गांव में भारी उत्साह बना हुआ है। दीपावाली के त्योहार की तरह ही पूरे गांव को दीपकों की रोशनी से जगमगाने का की तैयारी चल रही है। प्रत्येक ग्रामवासी अपने घर से पांच दीपक मंदिरों के लिए लाकर दीपदान करेेंगे। 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गांव में मिठाइयां बांट कर खुशी मनाई जाएगी। गांव को सजाने में कई युवा अपना अहम योगदान दे रहे हैं। जिसमें प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के कन्हैया लाल शर्मा, कैलाश शर्मा, नारायण लाल गायरी सुरेश जाट, मदन लाल शर्मा, मोती लाल शर्मा, वरदीचंद गायरी, जगदीश सुथार, रमेश सुथार, पंकज शर्मा, दिनेश शर्मा, योगेश शर्मा,नाना लाल शर्मा व शांति लाल शर्मा आदि सम्मिलित हैं।