स्मार्ट हलचल/पंचायत समिति कोटडी के विकास अधिकारी रामबिलास मीणा को उत्कृष्ट कार्य एवम नरेगा नियोजन एवं साकारतमका दृष्टिकोण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष में शाहपुरा जिले में प्रथम विकास अधिकारी को सम्मानित किया गया |नवाचारों में टारगेट का 180% 45000 पौधे लगाए जाकर कीर्तिमान किया नरेगा में वीडियो क्लिप के माध्यम से भ्रष्टाचार पर रोक लगी|
प्रधान करण सिंह बेलवा ने बताया की विकास अधिकारी कोटडी रामबिलास मीणा एक उच्च कोटि के उत्कृष्ट कार्य के प्रभावी निस्पादन में कुशलता लिए हुए है | विकास अधिकारी को जिले पर सम्मानित करने पर पंचायत समिति के सभी स्टाफ जनप्रतिनिधि गौरांवित हो रहे है | आगे प्रधान करण सिंह बेलवा ने बताया की विकास अधिकारी मीणा पंचायत समिति के लिए विकास की धुरी है एवम उच्च कोटि का नेतृत्व क्षमता रखते है ,पंचायत समिति ने विकास की जो गति पकड़ी है वह काबिले तारीफ है और यह गति विकाशित की दिशा में अग्रसर है |
पंचायत समिति कोटडी के स्टाफ ने विकास अधिकारी को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की
कोटड़ी पत्रकार संघ ने विकास अधिकारी को सम्मान हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया