राजेश कोठारी
करेड़ा। एक पैंथर को शिकार करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब ट्रांसफर में फस जाने से करंट आने से उसकी मौत हो गई । सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत पैंथर को करेड़ा वन नाका लाया गया जहां कल उसका पोस्टमार्टम होगा। जानकारी के अनुसार सेणुनदा ग्राम पंचायत के दर का बाडिया जंगल में एक पैंथर ने शिकार के लिए छलांग लगाई जो पास ही विधुत ट्रांसफर में फंस जाने से करंट लगने से मौत हो गई।
घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर मृत पैंथर को करेड़ा वन नाका लाया गया जहां कल पोस्टमार्टम कराया जायेगा ।