वतन फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस मनाकर
जिला पत्रकार विकास समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष का किया सम्मान
सवाई माधोपुर 18 अगस्त। स्मार्ट हलचल/जिले में हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम पर काम कर रहे वतन फाउंडेशन की टीम ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर जय हिंद लाइब्रेरी पर झंडा रोहण कर आजादी पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया।
फाऊंडेशन के मुखिया हुसैन आर्मी ने बताया कि सभी पत्रकार एक प्लेट फार्म पर रहें इसी उद्देश्य को लेकर हर वर्ष वतन फाउंडेशन द्वारा पत्रकारों के लिए एक खास कार्यकर्म आयोजित किया जाता है जिसमे सभी मीडिया एवं टीम के सदस्य भाग लेते है।वही सभी मीडिया बंधुओ एवं टीम के साथियों का सामूहिक भोजन का कार्यकर्म भी वतन फाउंडेशन टीम की ओर से किया जाता है।
आर्मी ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर वतन फाउंडेशन के द्वारा जिला पत्रकार विकास समिति के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष एवं डिजिटल भास्कर संवाददाता नरेन्द्र भारद्वाज बंशी का साफा और माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया गया।
इस दौरान मीडिया के सभी साथियों ने वतन फाउंडेशन टीम के द्वारा किए का रहे समाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों की सराहना की ओर टीम के हुसैन आर्मी सहित पूरी टीम का इस कार्यकर्म को आयोजित कर पत्रकारो एवं नव नियुक्त पत्रकार विकास समिति के जिलाध्यक्ष के सम्मान को लेकर आभार जताया जिसके बाद सभी मीडिया बंधुओ और टीम के साथियों ने सामूहिक भोजन में भाग लिया।इस मौके पर उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हेमंत सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ सहायक किरोड़ी लाल मीणा वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट राजस्थान के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रदेश प्रतिनिधिएवं दैनिक गुलाबी हलचल के संपादक राजमल जैन, वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार सत्यनारायण जैन, वरिष्ठ पत्रकार एन डी टी वी बजरंग सिंह, न्यूज 18 के वरिष्ठ पत्रकार गिरिराज शर्मा, सच बेधड़क के दिलीप पाटीदार, आजतक के सुनील जोशी,महानगर टाइम के सुनील शर्मा, दैनिक नव ज्योति के राजेश गोयल, दैनिक राष्ट्रदूत के सुरेन्द्र शर्मा,दैनिक रायल पत्रिका के सादाब अली, गुलाबी हलचल के मुकेश जैन,समाचार जगत के जितेंद्र जैन,अभिमन्यु सिंह , वी आई पी चैनल के नईम अख्तर और पत्रकार विकास समिति के सभी सदस्य एवं वतन फाउंडेशन टीम के हुसैन आर्मी,कैलाश सिसोदिया,आमीन खान,टीपू सुल्तान, मोइन खान, पत्रकार नरेन्द्र शर्मा,दिनेश मीणा कार्यकर्म में शामिल रहे।