Homeभीलवाड़ाशाहपुरा विधायक बैरवा फिर सुर्खियों मे: सभापति को सार्वजनिक मंच से कह...

शाहपुरा विधायक बैरवा फिर सुर्खियों मे: सभापति को सार्वजनिक मंच से कह डाली रातों रात टेंडर जारी होने की बात,Shahpura MLA Bairwa

Shahpura MLA Bairwa

पूर्व में भी बनेड़ा एसडीएम छिपा और विधायक बैरवा के बीच तकरार को लेकर पॉपुलर हुए थे विधायक बैरवा।

शाहपुरा शहर में केमरे लगाने की बात को लेकर हुई थी चर्चा,कहा रातों रात टेंडर हो जाते है..क्या है।

(किशन वैष्णव)

शाहपुरा@स्मार्ट हलचल/नव निर्वाचित जिले शाहपुरा के नव निर्वाचित भाजपा के शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक लालाराम बैरवा एक बार फिर सार्वजनिक रूप से दिए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। विधायक बैरवा 3 महीनो में दूसरी बार अपने बयान को लेकर चर्चा का विषय बने हैं दरअसल बात उस समय की है जब शाहपुरा व्यापार मंडल द्वारा आयोजित स्वागत समाहरोह में शाहपुरा शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर बात चली तभी विधायक बैरवा ने सर्वजिक रूप से एक मंच पर सैकड़ो लोगो के सामने शाहपुरा शहर में कैमरे लगाने की बात को लेकर नगर परिषद सभापति रघुनंदन स्वर्णकार से कहा की चेयरमैन साहब कैमरे कब लगेंगे मंच पर अतिथि तौर पर बैठे सभापति सोनी ने जवाब में कहा अभी टेंडर जारी होने है उसी बीच बात को काटते हुए विधायक बैरवा ने कह डाला की टेंडर आप ही जारी करने वाले हो रातों रात टेंडर जारी हो जाते है क्या है..इस बात को लेकर समारोह में उपस्थित भीड़ ठहाके लगाते हुए हस पड़ी जिसके बाद मंच की कुर्सी पर बैठे सभापति सोनी उठकर विधायक बैरवा के पास पहुंचे और कान में कुछ बोला तो विधायक बैरवा ने कहा ठीक है हो जायेगा काम।वही जानकारी में आया है की शाहपुरा विधायक बैरवा और सभापति के बीच विधानसभा चुनावों को लेकर हल्का मनमुटाव भी चल रहा है।वही पूर्व में भी बनेड़ा क्षेत्र के रायला में आयोजित भारत संकल्प यात्रा के दौरान खुलेआम बनेड़ा एसडीएम छिपा को चेतावनी दे डाली और कह डाला की नई नई नौकरी है एसडीएम मैडम.. जिसको लेकर कुछ दिनों तक पूर्व में भी विधायक लालाराम बैरवा सुर्खियों में रहे और अब एक बार फिर सुर्खियों में आ गए विधायक बैरवा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES