Homeस्पोर्ट्सशिखर धवन ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की...

शिखर धवन ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की ,हुए इमोशनल,मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं

Shikhar Dhawan retirement from domestic and international cricket

गब्बर पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने आज यानी शनिवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इसकी जानकारी उन्होंने अपने एक्स पर वीडियो पोस्ट करके दी है।

38 वर्षीय धवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने प्रशंसकों के लिए एक लंबा वीडियो संदेश साझा किया और अपने करियर के दौरान उनके प्यार और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। धवन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि जैसा कि मैं अपनी क्रिकेट यात्रा के इस अध्याय को बंद कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूँ। प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद!

बता दें धवन ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए खेला था, लेकिन इसके बाद उन्हें शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किया गया।

मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं

शिखर धवन ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं। प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद!”

धवन वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ‘नमस्कार सभी को! आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें हीं नजर आती हैं और आगे देखने पर एक पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी, टीम इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी। जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरा परिवार…मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी…मदन शर्मा जी जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी।’

गब्बर ने आगे कहा,

‘एक मेरी टीम जिसके साथ-साथ मैं सालों खेला, मुझे एक परिवार और मिला…नाम मिला और आप सबका प्यार मिला। पर कहते हैं ना कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है, तो बस मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूं। मैं इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं।’

धवन ने वीडियो के अंत में कहा, ‘और अब जब मैं अपने क्रिकेट के सफर को अलविदा कह रहा हूं, तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं बीसीसीआई-डीडीसीए का जिन्होंने मुझे मौका दिया और मेरे सारे फैंस का जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया। मैं खुद से यही कहता हूं भाई तू इस बात से दुखी मत हो कि तू अपने देश के लिए फिर नहीं खेलेगा पर इस बात की खुशी अपने पास रख कि तू अपने देश के लिए खेला और ये मेरे लिए सबसे बड़ी बात है कि मैं खेला…।’

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES