( नवप्रीत कौर )
हरियाणा/हिसार/स्मार्ट हलचल /जनहित पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक जनहित पार्टी कार्यालय बरवाला में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव सुभाष चहल भौंगरा ने की जनहित पार्टी प्रदेशाध्यक्ष डॉ हर्षमोहन भारद्वाज ने मुख्यातिथि के रूप में सिरकत की जनहित पार्टी की आयोजित बैठक में समस्त हरियाणा प्रदेश के अनेकों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया प्रदेशाध्यक्ष डॉ हर्षमोहन भारद्वाज ने जनहित पार्टी के अनेकों महत्वपूर्ण पदो पर मेहनती कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया
सतीश बंसल पंचकूला को प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा देबन को प्रदेश मीडिया प्रभारी संदीप घोडेला को हल्का अध्यक्ष बरवाला व सुरजभान फौजी को आदमपुर हल्का अध्यक्ष प्रेम बिचपडी को प्रदेश महामंत्री हल्का बरवाला नियुक्त किया गया जनहित पार्टी के पदो पर नियुक्ति मिलने वाले सभी पदाधिकारियों ने कहा की हमे जो भी जिम्मेदारी मिली हे हम अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभांवेगे व जनहित पार्टी के संदेश को हर घर मे लेकर जाने का काम करेंगे व लोगो को जनहित पार्टी के मुद्दों से जागरूक करेंगे हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हर्षमोहन भारद्वाज ने कहा की जो भी पद बचे हे उन पदो पर भी जल्द ही नियुक्ति की जाएगी इस मौके पर राजेंद्र बिश्नोई टोहाना सुनील वर्मा सांचला गुलाब पण्डित बरवाला रोहतास सैनी बरवाला रोशन लाल नलवा सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे


