इंजी रवि मीणा
दीगोद कोटा
स्मार्ट हलचल /सांगोद विधानसभा के भाजपा सीमलिया मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत! इटावा प्रवास के दौरान दीगोद कस्बे में कोर्ट परिसर के सामने भाजपा सीमलिया मंडल के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत द्वार लगाकर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकुल नागर के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभीन्नदन किया गया । भाजपा मंडल महामंत्री मनोज तिवारी ने बताया कि इस दौरान ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार हीरालाल नागर, कोटा देहात भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर भी मौजूद रहे । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सिमलिया पीएचसी को ट्रोमा सीएचसी में कर्मोनत करने, कस्बे में कृषि महाविद्यालय खोलने, सीएफसीएल के द्वारा सीएसआर के तहत विकास कार्य कराने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । इस दौरान पूर्व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष महावीर मीणा कालारेवा, भांड़ाहेड़ा सरपंच घनश्याम यादव, पोलाईकला सरपंच राजेश मीणा, मंडल उपाध्यक्ष धर्मचंद मीणा, गड़ेपान सरपंच हनुमान गोचर, खेमचंद मेघवाल काका, चोमा सरपंच भिमराज मीणा, मुकेश मीणा चार, मांगीलाल नागर जयप्रकाश मालव जितेंद्र मालव सत्यनारायण पांचाल रमेश मीणा रमेश नागर गोविंद प्रजापत पूर्व उपसरपंच कृष्ण मुरारी मीणा, दीपक मीणा हंसराज नागर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।