संगीतमय सुंदरकांड पाठ में उमड़े श्रद्धालु
काछोला 25 अगस्त -स्मार्ट हलचल /श्रीराम सत्संग भवन बाग का बालाजी सत्संग भवन में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आचार्य हंस चेतन्य महाराज के सानिध्य में संकट हरण हनुमत धाम शक्करगढ़ के महेंद्र चैतन्य जी,नारायण चैतन्य जी के मुख से संगीत मय पाठ पर श्रद्धालुओ को झूमने पर मजबूर कर दिया।
आचार्य हंस चैतन्य महाराज ने श्रद्धालुओं को भक्त शिरोमणि हनुमान के व्यक्तित्व के बारे में बताया। आचार्य जी ने कहा की जीवन में आगे बढऩा है तो स्वामी भक्त होना पड़ेगा। जो निश्चल मन से अपने स्वामी की आज्ञा का पालन करता है। वे जीवन में हर ऊंचाई को प्राप्त करता है।
नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ करने से भगवान श्रीराम और हनुमान की विशेष कृपा श्रद्धालु पर बरसती है। माता सीता ने सभी हनुमान की सेवा से प्रसन्न होकर कई वरदान दिए थे। हनुमान अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता हैं। कोई कष्ट है तो इनके शरण में आए। सभी दुखों को परमपिता परमेश्वर हर लेंगे। सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
सुंदरकांड पाठ में आये तीनो आचार्य श्री का आयोजक डॉ कैलाश चंद वैष्णव,भैरु लाल मंत्री,घनश्याम पोरवाल,ओम प्रकाश मूंदड़ा,शोभाराम मालू,भैरु लाल मंत्री,महावीर मंत्री,सत्य नारायण वैष्णव,मदन लाल टेलर सहित आदि ने श्री फल भेंट कर भगवा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।