Homeसीकरहर्षो उल्लास से निकला फूल प्याला का जुलूस,

हर्षो उल्लास से निकला फूल प्याला का जुलूस,

अखाड़े बाजों ने दिखाएं हैरत अंगेज़ करतब,

प्रदेश भर से उमड़े अकीदतमंद।

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल/पैगंबर मोहम्मद साहब के 89 हजरत इमाम हुसैन के 40वें ( फूल प्याला) का पर्व सांभर लेक में मुस्लिम समाज ने हर्षोल्लास उल्लास के साथ मनाया। इस दौरान कस्बे में मातमी धुनों के साथफूल प्याला निकल गया। यह फूल प्याला का जुलूस निरबानो के मोहल्ले से शुरू होकर कुरैशी मोहल्ला, सराय मोहल्ला, छोटा बाजार, पुरानी कोर्ट, पुरानी नगर पालिका, बड़ा बाजार, तथा खटीकों की हताई होते हुए इमाम चौक पहुंचा। फूल प्याले के जुलूस के दौरान अखाड़े बाजों द्वारा हाय दौस खेला गया और कई हैरत अंगेज करतब दिखाए गए। फूल प्याले के जुलूस के दौरान प्रदेश जयपुर, फुलेरा, परबतसर, मकराना, कुचामन ,नावां सिटी, तथा डीडवाना के लोगों ने भी भाग लिया। फूल प्याला का जुलूस इमाम चौक पहुंचा तो वहां पर मेले का सा माहौल नजर आने लगा। शाम को 6:00 बजे फूल प्याले को रेलवे स्टेशन स्थित कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। आपको बता दे की संभर लेक में निकलने वाला यह फूल प्याला का जुलूस सिर्फ संभर लेक में ही निकल जाता है जो की राजस्थान में एक अपनी अनूठी पहचान रखता है। जिस दिन सांभर में फूल पहले निकाला जाता है उसे दिन मुस्लिम समुदाय के सभी घरों में खीर के प्याले भरे जाते हैं तथा उसे पर फातिहा लगाकर तक्सीम की जाती है। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। फूल पहले के जुलूस के दौरान हिंदू धर्म के लोग भी आस्था के साथ इस पर्व में भाग लेते हैं तथा फुल पहले के नीचे से निकलते हैं तथा अपने बच्चों को भी निकालते हैं। इसमें भी एक मान्यता बताई गई है कि ऐसा करने से छोटे बच्चे स्वस्थ रहते हैं तथा उन्हें उम्र भर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES