पाली।स्मार्ट हलचल/रोहट उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती भूरियासनी गांव में अतिवृष्टि बारिश से गांव का तालाब लबालब भर कर ओफरफ्लो हो गया। पानी की आवक गांव की तरफ बढ़ने से ग्रामीणों ने कलाली सरपंच अशोक कुमार बरवड को अवगत करवाया। सरपंच अशोक कुमार बरवड ने तुरन्त तत्परता दिखाते हुए भुरियासनी गांव में अतिवृष्टि बारिश के पानी की निकासी हेतू जेसीबी मशीन भेज कर तालाब के पानी की निकासी रेडियो नदी में करवाई
इस दौरान नेमाराम बजाड़ सदस्य राष्ट्रीय मेघवाल परिषद, वार्ड पंच धन्नाराम लोहार, सुरेश ग्वाला ,गिरधारी राम, अमराराम ढाका, हनुमान राम ,किशनाराम ,बाबूलाल ,पेमाराम, पुनाराम ,रामलाल, संपत, पप्पू राम पूरा राम ,भागीरथ, खेताराम इत्यादि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।