:- 4 सितम्बर से होगा 11 दिवसीय महोत्सव
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटडी।स्मार्ट हलचल।मेवाड़ का ऐतिहासिक आस्था का धाम श्री कोटडी श्याम भगवान श्रीचारभुजानाथ के 11 दिवसीय विशाल जलझूलन महोत्सव को लेकर श्रीचारभुजा मन्दिर ट्रस्ट की ओर से पदाधिकारियों व भक्तो की उपस्थिति में जयकारों के साथ पोस्टर को प्रभु के चरणों मे रख कर विमोचन किया गया। जलझुलन महोत्सव का आगाज आगामी 4 सितम्बर बुधवार को प्रातः भगवान के अभिषेक के साथ होगा।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया ने बताया कि श्रीचारभुजानाथ का जलझुलन महोत्सव भव्य रूप से परंपरा ,प्रतिष्ठा, प्रसिद्धि एवम भक्तो की आस्था को ध्यान में रख कर धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 दिवसीय इस विशाल जल झुलन महोत्सव में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। होंगे 4 सितंबर को कोटडी श्याम के दरबार मे नानी बाई का मायरा कथा के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। वही 5 व 6 सितम्बर शाम को पंडित राधाकृष्ण महाराज के मुखारविंद से नानी बाई का मायरा वाचन किया जाएगा। जबकि 7 सितम्बर को गणेश चतुर्थी पर प्रातः गणेश पूजन, अभिषेक, हवन व दोपहर 3 बजे से शोभायात्रा व बजरंग व्यायामशाला सिंगोली (म.प्र.) द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। 8 सितम्बर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ट्रस्ट व सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में होगा। वही 9 सितम्बर को दोपहर 12 बजे कावड़ियों का प्रस्थान व रात्रि 8 बजे भगवान देवनारायण की जीवन गाथा बगड़ावत का आयोजन होगा। 10 सितम्बर को सुबह कावड़ियों का आगमन तथा रात्रि में 8 बजे से संगीत मय सुंदरकांड पाठ, 11 सितम्बर को राधाजी का पूजन,भोग आरती हवन के बाद दोपहर 12 बजे से भक्तो द्वारा बनाए विशाल छप्पन भोग के दर्शन तथा रात्रि 8 बजे से स्थानीय विद्यालयों के बालको द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। उन्होंने बताया 12 सितंबर को रात्रि में विराट कवि सम्मेलन होगा जिसमे ख्यात नाम कबि भाग लेंगे।13 को रात्रि में विशाल भजन संध्या में अनेक भजन कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। जलझूलनी एकादशी 14 सितंबर को मुख्य आयोजन में भगवान श्रीचारभुजानाथ का विशेष पूजा, अभिषेक होगा तथा
दोपहर तीन बजे भगवान रजत बेवाण में बिराजमान होकर भक्तो के कंधों पर सवार होकर भक्तो के साथ भव्य शोभायात्रा होगी व ठाकरजी अनेक प्रभु के साथ धर्माउ तालाब पर पहुच भक्तो के साथ तालाब में डुबकी लगाएंगे। उसदिन रात भर भक्तों के कंधों पर घर घर के बाहर दर्शन देंगे व 15 सितम्बर को पुंन निज धाम लौटकर विराजमान के बाद मेले का समापन होगा। विमोचन के दौरान मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया, सचिव श्याम सुंदर चेचानी, कोषाध्यक्ष जमना लाल सुथार, नारायण प्रजापत, चम्पा लाल तेली, छगन जाट, निर्मल लोढ़ा, ओम सुवालका, श्रवण सोनी, गोविन्द सिंह सहित अनेक भक्त उपस्थित थे।