Homeअध्यात्मगणेश चतुर्थी 2024 तिथि और शुभ मुहूर्त,मूर्ति स्थापना का सही नियम

गणेश चतुर्थी 2024 तिथि और शुभ मुहूर्त,मूर्ति स्थापना का सही नियम


गणेश चतुर्थी का उत्सव हर साल भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। भगवान गणेश के जन्मोत्सव को गणेश चतुर्थी के रूप में जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष के दौरान भगवान गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी का उत्सव पूरे 10 दिनों तक चलता है और इसका समापन  अनंत चतुर्दशी के दिन होता है। गणपति बप्पा के स्वागत के लिए घर से लेकर मंदिर और पंडाल तक में खास सजावट की जाती है। गणेश चतुर्थी पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाई जाती है। लेकिन महाराष्ट्र में गणेश उत्सव का खास रौनक दिखाई देता है। ,आइए जानते हैं कि इस साल गणेश चतुर्थि किस दिन से शुरू हो रहा है और मूर्ति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।गणेश चतुर्थी 2024 मूर्ति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त

7 सितंबर को गणेश चतुर्थी की पूजा और मूर्ति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर  3 मिनट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त के बीच भक्तगण बप्पा की मूर्ति स्थापित कर सकते हैं। गणपति जी की मूर्ति विधिपूर्वक ही स्थापित करनी चाहिए। वहीं गणेश की वो मूर्ति घर लाएं जिसमें उनकी सूंड बाईं ओर हो। दाएं तरफ सूंड वाली गणपति जी की मूर्ति को घर में स्थापित करने से बचना चाहिए। कहते हैं कि इनकी पूजा पाठ करना आसान नहीं होता है।

गणेश चतुर्थी तिथि और शुभ मुहूर्त: वैदिक पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी की शुरुआत शुक्रवार 6 सितंबर 2024 को होगी और अगले दिन यानी शनिवार 7 सितंबर को शाम 5.37 बजे समाप्त होगी. उदय तिथि के अनुसार, गणेश उत्सव 7 सितंबर, शनिवार से शुरू होगा. इसी दिन गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी.

मूर्ति स्थापना का सही नियम: शुभ मुहूर्त में घर की उत्तर दिशा या उत्तर पूर्व दिशा में गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए, दाहिनी ओर की सूंड वाली मूर्ति ही स्थापितकरें, साथ ही गणेश जी की मूर्ति बैठी हुई अवस्था में होनी चाहिए.

गणेश जी की उस मूर्ति के हाथ में जनेऊ हो और साथ में चूहा भी हो. जहां गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाए वह स्थान शुद्ध एवं पवित्र होना चाहिए. गणेश जी की मूर्ति पश्चिम दिशा की ओर होनी चाहिए. विसर्जन से पहले मूर्ति को उस जगह से बिल्कुल भी नहीं हटाना चाहिए.



 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES