Homeराजस्थानअलवरतसई के ग्रामीणों ने राउमावि पर की तालाबंदी

तसई के ग्रामीणों ने राउमावि पर की तालाबंदी

विद्यालय के आरोपी प्रधानाचार्य पर जांच में अवरोध पैदा करने का लगाया आरोप

दिनेश लेखी

कठूमर। स्मार्ट हलचल ।तसई सरपंच मुकेश चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने राउमावि तसई के प्रधानाचार्य राजेश कुमार के विरुद्ध द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत पर की जा रही जांच में अवरोध पैदा करने के विरोध में शुक्रवार सुबह विद्यालय के गेट पर तालाबन्दी कर दी और विरोध प्रदर्शन किया।
सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक जोगेन्द्र राजावत व थाना प्रभारी संजय शर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर स्कूल का ताला खुलवाया।

सरपंच मुकेश सिहं चौहान ने बताया कि तसई ग्राम वासियों ने प्रधानाचार्य के भ्रष्टाचार की शिकायत निदेशक शिक्षा विभाग को की थी, जिसकी जांच चल रही है। आरोप है कि लेकिन उक्त प्रधानाचार्य अपराध से बचने के लिये टीचर्स को डरा धमकाकर नोटिस देकर पुराने रिकार्ड को जबर्दस्ती पूरा कर रहा है काट छांटकर रहा है। दुकानदार से फर्जी विल लेकर उसके खाते में पैसे डालता है फिर उसी पैसे को दुकानदार एस डी एम सी की कार्यवाही पंजिका में किसी भी एनडीएमसी सदस्य को नहीं बताकर फर्जी हस्ताक्षर करके पंजिका को पूरा करवाता है इसमें बच्चों व गांव वालों के फर्जी हस्ताक्षर कर रखे है।
तालाबंदी के दौरान ग्राम तसई, इन्द्राकॉलोनी, रामपुरा, दयालपुरा, नगलाधनसिंह, नगला मतुआ ग्रामवासियान मौजूद थे। इस दौरान सरपंच ने सात दिन में उचित कार्रवाई नहीं होने पर फिर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES