Homeराजस्थानअलवरसर्राफा व्यवसायी की दुकान की शटर तोड़ कर की गई चांदी के...

सर्राफा व्यवसायी की दुकान की शटर तोड़ कर की गई चांदी के आभूषणों की चोरी की वारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन जने गिरफ्तार

चुराए गए जेवरातों को किया बरामद 
सूरौठ। स्मार्ट हलचल/कस्बा सूरौठ के मुख्य बाजार में 19 जून की रात्रि को सर्राफा व्यवसायी चंदन सोनी की दुकान की शटर तोड़ कर की गई चांदी के आभूषणों की चोरी की वारदात का पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दुकान में चोरी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनसे चुराए गए जेवरातों को बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी श्री महावीर जी थाने के गांव चांदनगांव निवासी ओमेन्द्र सिंह गुर्जर, बालाघाट थाने के गांव निवासी अर्जुन गुर्जर एवं बयाना सदर थाने के गांव नंगला ज्ञानी निवासी मनु गर्जर है। तीनों युवकों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि 19 जून की रात्रि को मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाश कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित सर्राफा व्यवसायी चंदन सोनी की दुकान की शटर तोड़ कर चांदी के आभूषणों को चुरा ले गए थे। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस मामले में सर्राफा व्यवसायी चंदन सोनी की ओर से थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि 19 जून की रात्री को करीब एक बजे के करीब 3 नकाबपोश बदमाशों ने दुकान की शटर को लोहे की सरिया से तोड दिया तथा काउंटर में रखी चांदी की अंगूठियों, घुंघरू, तीन जोड़ी तोडिया, 2 चुटकी की थैली, चांदी के ताबीज, पातरी, माला, छत्तर, पायजेब, कोंदनी सहित करीब साढे 3 किलो वजन के चांदी के आभूषणों को चुरा ले गए। तीनों बदमाश स्पलेन्डर मोटरसाईकिल पर सवार होकर नकाब बांध कर आए थे। जिनमें एक जने के हाथ में लोहे की लग्गी थी। चोरों ने सबसे पहले सर्राफा व्यवसायी की दुकान के सामने उजाले के लिए लगाए गये वल्व को बंद किया तथा बाद में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने चोरों की तलाश में आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले तथा संदिग्धों की पहचान हेतु सोशल मीडिया पर फोटो एवं मैसेज वायरल किये। 25 अगस्त को श्रीमहावीर जी थाने के कांस्टेबल सुमेर सिंह को सूरौठ में हुई चोरी के मामले में कुछ इनपुट मिले। थाना सूरौठ के कांस्टेबल अमीर सिंह ने कांस्टेबल सुमेर सिंह के बाटसएप नम्बर पर सी सी टी वी फुटेज व संदिग्धों के विडियो भेजे गये। दोनो कानिस्टेबलो ने अपनी अपनी आसूचना व इनपुटो का आपस में साझा किया। सी सी टी वी फुटेज में दिखाई दे रहे संदिग्ध की पहचान ओमेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी चांदन गांव थाना श्रीमहावीरजी के रूप में की गई। तत्पश्चात दोनो कानिस्टेबलो ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर थानाधिकारी महेश कुमार मीणा के नेतृत्व में थाना सूरीठ से एक पुलिस टीम तथा थानाधिकारी श्री महावीरजी थाना अधिकारी कैलाश चन्द के नेतृत्व में थाना श्रीमहावीरजी से एक स्पेशल टीम गठित की गई। दोनों टीमो ने उक्त वारदात के विषय में आसूचनाओं का संकलन किया। सबसे पहले श्रीमहावीरजी पुलिस टीम ने ओमेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी चांदनगांव थाना श्रीमहावीरजी को डिटैन किया गया। जिससे गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान ओमेंद्र सिंह ने कस्बा सूरौठ में सर्राफा व्यवसायी की दुकान में चोरी करना स्वीकार किया तथा अपने साथ अर्जुन गुर्जर निवासी निसूरा थाना बालघाट जिला गंगापुरसिटी एवं मानू गुर्जर निवासी नंगला ज्ञानी थाना सदर बयाना जिला भरतपुर का होना बताया। सूरौठ पुलिस टीम ने मानू गुर्जर को डिटेन किया तथा श्री महावीरजी टीम ने अर्जुन गुर्जर निवासी निसूरा को डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया।
चोरी की वारदात से पहले देखा जागरण कार्यक्रम
गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 19 जून की रात्रि को चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले तीनों युवकों ने सूरौठ के समीप स्थित बयाना थाने के गांव नंगला ज्ञानी में खाटू श्याम जी मंदिर परिसर में आयोजित हए रात्रि जागरण कार्यक्रम को देखा। 19 जून को ओमेन्द्र सिंह गुर्जर अपने साथी अर्जुन गुर्जर निसूरा को अपने साथ लेकर नंंगला ज्ञानी में मानू गुर्जर के पास पहुंचे। गांव धाधरैन से पंचर जोड़ने की दुकान से सरिया लिया। तीनो ने नंगला ज्ञानी में मानू गुर्जर के घर पर खाना खाया। इसके पश्चात ज्ञानी का नगला में खाटू श्यामजी के मंदिर पर रात्रि जागरण हो रहा था वहीं पर करीब 12.30 बजे तक रात्रि जागरण देखा। वहीं से तीनो ही मानू गुर्जर की मोटर साईकिल से कस्बा सूरौठ आए तथा चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सर्राफा व्यवसायी की दुकान में चोरी करने के बाद तीनों ही मोटर साईकिल से ओमेन्द्र सिंह के घर चांदन गाँव पहुंचे तथा वही पर सो गये।
सबूत मिटाने के लिए कपडे जलाये
वारदात को अन्जाम देने के बाद तीनों ही चांदनगांव ओमेन्द्र के घर पहुँव गये तथा सी सी टी वी फुटेज में पहचान के डर से पहने हुए कपड़ों को चांदनगांव के शमशान घाट के पास जलाकर नष्ट कर दिया। इसके बाद ओमेन्द्र सिंह गुर्जर के घर पर तीनो ने चांदी का बरावर बंटवारा किया।
पुलिस ने मोटरसाइकिल एवं चुराए गए जेवरातों को बरामद कर लिया है। लोहे की सरिया को बूढंदे बाबा मंदिर के पास से बरामद किया है। आरोपी ओमेंद्र सिंह गुर्जर के खिलाफ हिंडौन, श्री महावीर जी, बालाघाट, नादौती, सूरौठ आदि थानों में चोरी एवं आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं।
चोरी की वारदात के खुलासे में मुख्य भूमिका सूरौठ के कांस्टेबल अमीर सिंह एवं श्री महावीर जी के कांस्टेबल सुमेर सिंह की रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES