बानसूर। स्मार्ट हलचल/पूर्व उधोग मंत्री शकुंतला रावत मंगलवार को बानसूर विधानसभा क्षेत्र के दौरें पर रहीं। जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान पूर्व मंत्री रावत ने मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार व स्थानीय विधायक पर कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हमला बोला।रावत ने कहा कि बानसूर में लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। पुलिस प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। पिछले दिनों हरसौरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका को अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया था लेकिन घटना के एक महीने बाद भी अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ़्तार नही कर सकी है। बानसूर की जनता की कोई सुनने वाला नहीं है तों वहीं बासदयाल थाने के स्थांतरण को लेकर रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए बास दयाल थाना खोला गया था। पिछले डेढ़ साल से बासदयाल में थाना संचालित है और क्षेत्र में क्राइम की घटनाओं पर रोक भी लगी है। लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद बास दयाल थाने को स्थानांतरण कर कराणा में स्थापित करने के आदेश जारी किए गए है। मेरी तों मांग हैं कि सरकार थाने को स्थांतरण करने के बजाय कराणा में एएसपी कार्यालय या डीएसपी कार्यालय खोले जिससे लोगों को फायदा मिले। रावत ने सोमवार को ही गृह राज्य मंत्री से मुलाकात कर बास दयाल थाने को यथावत रखने की मांग कर ज्ञापन सौंपा था। रावत ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार में कोई विकास की बात नही है। पिछली कांग्रेस सरकार में बानसूर में डीएसपी कार्यालय,नारायणपुर में एसडीएम कार्यालय, पीएचईडी विभाग ऑफिस,उप ज़िला अस्पताल भवन, कॉलेज भवन निर्माण, बस डिपो खोलने की स्वीकृति जैसे अनेक विकास के कार्य किए थे। लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद क्षेत्र में विकास कार्यो की गति ही रुक गई। राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बिल्कुल फेल हो रही है।