भीलवाड़ा । भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल के जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे । साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल के 69 वां जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा । इसके लिए सभी भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। 5 सितंबर को प्रातः 07.15 बजे सर्वप्रथम नोगाँवा साँवलिया सेठ के दर्शन करेंगे उसके बाद प्रातः 07.30 बजे एक पेड़ माँ के नाम का आयोजन होगा, प्रातः 07.45 बजे माधव गोशाला में लापसी वितरण होगा, प्रातः 09.30 बजे सत्यम कॉम्प्लेक्स डॉ राधाकृष्णन मूर्ति का माल्यार्पण होगा, प्रातः 10.00 बजे MG हॉस्पिटल दिव्याँग शिशु क्लब फुट कार्यक्रम आयोजित होगा तत्पश्चात प्रातः 10.30 बजे सुभाष नगर विस्तार उज्ज्वल योजना फ्री गैस कनेक्शन वितरण, प्रातः 11.00 से सायं 06.00 बजे तक भाजपा ज़िला कार्यालय पर जन्मदिवस शुभेच्छा भेंट कार्यक्रम और इसके बाद सायं 06.30 बजे पांसल बालाजी दर्शन का कार्यक्रम रहेगा ।