काछोला । मांडलगढ़ तहसील के बीगोद थाना क्षेत्र के थल कला पंचायत के दो युवकों की बिलिया खाल में तेज बहाव में डूब कर मौत की खबर के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है! हादसे के बाद सभी ग्रामवासियो ने मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल को अवगत करवाया ! घटना पर विधायक ने शोक प्रकट करते प्रतिनिधि मण्डल की मांग पर मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी से तुरंत बात कर के चिरंजीवी योजना और मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि प्रदान कराने के लिए बात करी! विधायक खंडेलवाल ने थल कला प्रतिनिधि मंडल को आश्वाशन दिया की जल्द से जल्द मृतक परिवार को सहायता राशि प्रदान करा देंगे! मांडलगढ़ विधायक ने घटना पर शोक प्रकट कर परिवार जन को ढाढस बंधाया! विधायक के साथ गांव के प्रतिनिधि मंडल के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हरीश चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संपत शर्मा , राकेश गर्ग , अरविंद सिंह , मुकेश वैष्णव , बनवीर सिंह, खेमराज बैरवा आदि साथी मौजूद रहे ।