स्मार्ट हलचल देवली/देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में पहले से ही ग्रामीण बारिश से खफा है दूसरी और देवली नगर पालिका के जितने भी मृत पशु है वह पनवाड़ मोड़ से पनवाड़ रोड के बीच में डाले जा रहे हैं जिससे ग्रामीणों में रोष है।ग्रामीणों ने बताया कि पास ही एक कॉलोनी भी बसी हुई है और मंदबुद्धि विद्यालय संचालित है और पास में ही स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल संचालित है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई करते हैं ऐसे में ऐसे वातावरण से कई प्रकार की बीमारियां फैलने की संभावनाएं बढ़ रही है।बच्चे बच्ची बीमार होने की संभावना है अतः ग्रामीणों ने बताया कि अगर ईन पशुओ का नगर पालिका इनका निस्तारण नहीं करती है तो आंदोलन के चेतावनी दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के चलते मृत पशुओं से बहुत ज्यादा बदबू फैल रही है जिससे आने जाने वालों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।