:- मुख्यमंत्री ने कोटड़ी पंहुच किया आधूनिक गो चिकित्सालय व निर्माण कार्यो का लोकार्पण
:- श्रीचारभुजानाथ व सर्वेस्वर महादेव के किए दर्शन
:- भाजपा जनप्रतिनिधियों ने किया भव्य स्वागत, प्रशासन रहा अलर्ट
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
स्मार्ट हलचल/सनातन संस्कृति व मुरली वाले को नहीं मानता वह कभी किसी की सेवा नहीं कर सकता। भाजपा सरकार मानव जीवन के साथ ही पशुओं के जीवन की रक्षा के लिए भी हर संभव प्रयासरत रहती है। राज्य सरकार द्वारा गोशालाओं को अनुदान समय पर मिले इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है तथा 10 प्रतिशत अनुदान को ओर बढ़ाया है ताकि गोवंश को चारा-पानी आदि सुविधाएं महैया हो सके। कोटड़ी श्रीदेवनारायण गोशाला में 1 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से आधूनिक चिकित्सालय संचालित होने से अनेक रोगी व दुर्घटना ग्रस्त गोवंश का ईलाज हो पाएगा। यह बात मुख्यालय स्थित श्रीदेवनारायण गोशाला में सुरभि गोचिकित्सालय के लोकार्पण समारोह में गीरिराज धरण व चारभुजानाथ के जयकारों के साथ संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहे। उन्होने पेपर लीक मामले में चुटकी लेते हुए कहा कि अभी पेपर लीक मामले में एसआईटी द्वारा अब तक 115 लोगों को गिरफ्तार किया जाचुका है। इन प्रकरणों में छोटी मछलियां ही नहीं बड़े मगरमच्छ भी बहुत जल्दी कानून के सिकंजे में होगें। युवाओं के सपनो पर कुठाराघात करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। धरती माता, गो माता व गंगा माता हमेशा पूजनीय होते है जिन्होने इनकी सेवा की है वहीं हमेशा आगे बढ़े है। गो माता सनातन संस्कृति का प्रतीक बताया है। भाजपा सरकार इनके संरक्षण के लिए संकल्पित है। उन्होने कहा कि गोसेवकों को एक लाख रूपये तक का ब्याज मुक्त वाला गो पालक क्रेडिट कार्ड सरकार द्वारा उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी दी। साथ ही शाहपुरा जिले का बजट के दौरान विशेष ध्यान रखा गया है बजट घोषणाओं को भी गिनाया। उन्होने कहा कि गोपालन के क्षेत्र में राजस्थान सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश की 100 प्रमुख गौशालाओं में गोवंश की देखभाल के लिए अत्याधुनिक मशीनों की सुविधा निशुल्क प्रदान की जा रही है। इसके अलावा, गोपालन को बढ़ावा देने के लिए बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जो प्रदेश के पशुपालकों के लिए लाभकारी साबित होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गोवंश की सेवा और उनके संरक्षण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं, जो न केवल आर्थिक दृष्टि से बल्कि पर्यावरणीय संतुलन के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।
धार्मिक स्थलों का वंदन और पर्यावरण संरक्षण की अपील
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में शाहपुरा जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भी जिक्र किया। उन्होंने कोटड़ी के भगवान श्रीचारभुजानाथ, शाहपुरा क्षेत्र के धनोप मातेश्वरी, रामस्नेही संप्रदाय की मुख्य पीठ रामनिवास धाम, जहाजपुर के घटारानी मातेश्वरी और स्वस्ति धाम का उल्लेख करते हुए कहा कि इन सभी स्थानों का वंदन करना अनिवार्य है। उन्होंने सभी स्थलों को प्रणाम करते कहा कि इन धार्मिक स्थलों से हमारी संस्कृति और आस्था जुड़ी हुई है और इनका संरक्षण व विकास आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पर्यावरण दिवस के अवसर पर की गई अपील का जिक्र करते हुए कहा कि हर नागरिक को अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण हमारे समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहद जरूरी है।
यह रहे उपस्थित
समारोह गोवत्स राधा कृष्ण महाराज के पावन सानिध्य, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वराह इन्फ्रास्ट्रक्चर जोधपुर के प्रेम सिंह राव, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चन्द्र, राजस्व व उपनिवेशन मंत्री हेमन्त मीणा, पशुपालन व गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत अतिविशिष्ट अतिथि रहे। वहीं राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, जिन्दल शॉ लिमिटेड एशोसिएशन के वाइस प्रसिडेन्ट शशिभूषण सिन्हा थे। कार्यक्रम में गोभक्त भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, जहाजपुर विधायक गोपी चन्द मीणा, उदय लाल भडाणा माण्डल, जब्बर सिंह सांखला आसीन्द, लादू लाल पीतलिया सहाड़ा, गोपाल खण्डेलवाल माण्डलगढ़, भीलवाड़ा के महापोर राकेश पाठक, जिलाप्रमुख बरजी बाईभील, उपजिला प्रमुख शंकर गर्जर, प्रधान करण सिंह बेलवा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा, उपप्रधान कैलाश सुथार आदि उपस्थित थे। शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेन्द्र शेखावत तथा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवट, श्रीचारभुजा मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदर्शन गाड़ोदिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुनील पूनिया, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, उपखण्ड अधिकारी श्रीकान्त व्यास, उपाधीक्षक प्रमोद शर्मा, थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़, तहसीलदार रविशेखर चौधरी, विकास अधिकारी रामविलास मीणा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पूर्व प्रधान जमना लाल डीडवानिया, भाजपा नेता धर्म चन्द जीनगर, रामस्वरूप गर्जर, मण्डल अध्यक्ष पारोली अशोक शर्मा, सुरेश पाराशर नन्दराय आदि भी उपस्थित थे।
श्रीचारभुजानाथ के दर पर टेका मत्था पूजा अर्चना कर मांगी खुशहाली
राजस्थान के मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा हेलीपेड से सीधे ही भगवान श्रीचारभुजानाथ के यहा पंहुच कर मत्था टेका तथा पूजा अर्चना की। इस दौरान श्रीचारभुजा मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया व सचिव श्याम सुन्दर चेचाणी ने मन्दिर के बारे में जानकारी दी तथा पर्यटक स्थल के रूप में धर्माऊ तालाब को विकसित करने, रोड़वेज बसें शुरू करने, पुलिस चौकी शुरू करवाने, पेनोरमा स्वीकृत करने तथा चार बन्दुकधारी सुरक्षा गार्ड लगाने की मांग का पत्र सोंपा। वहीं सर्वेश्वर महादेव के दर्शन कर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से रूबरू हुए। मन्दिर परिसर में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, नगर अध्यक्ष निर्मल लोढ़ा, जाट समाज, राजपूत समाज, बार एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी स्वागत किया। हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों ने मुख्य मंत्री शर्मा का स्वागत करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए अनेक मांगों को रखा।