सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में एक बार फिर से शनिवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा, वही सर्दी अपना सितम ढ़हा रही हैं, कड़ाके की सर्दी में लोगों की रूह कांप उठी है, सर्दी के सितम के कारण लोगों की दिनचर्या पर भी प्रभाव पड़ा है और लोग घरों से बाहर निकलने से हिचकिचा रहे हैं, ग्रामीण सर्दी से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जलाकर तापते हुए नजर आ रहे, बुजुर्ग व बच्चे गर्म कपड़ों व घरों में दुबके रहे, गांव की गलियों में सन्नाटा सा पसरा हुआ है, चाय की थडियों व गर्म व्यंजनों की दूकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही ||