बानसूर। स्मार्ट हलचल/पंचायत समिति सभागार में आज साधारण सभा की बैठक काफी हंगामेदार रही। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियो पर काम न करने व लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। साधारण सभा की बैठक में हरसौरा पंचायत समिति सदस्य राम मित्तल ने ग्राम पंचायत हरसौरा में अवैध पट्टे जारी करना और पानी को लेकर मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अधिकारी काम करने को राजी नहीं है। क्षेत्र में पेयजल समस्या बनी हुई है और अधिकारी फ़ोन तक नहीं उठाते है। पंचायत समिति सदस्य ने हरसौरा में फर्जी पट्टे निरस्त करने की मांग की। ग्राम पंचायत सरपंचो ने अधिकारियो पर काम नही करने और लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी और कर्मचारी जनप्रतिनिधियों की कोई सुनवाई नही करते है। ग्राम पंचायत रामपुर सरपंच ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया और कहा कि रामपुर कस्बे में पिछले 4 दिनों से पेयजल सप्लाई बाधित पड़ी हुई है और अधिकारियो को इसकी सूचना तक नहीं है। वही ग्राम पंचायत में अभी तक जल जीवन मिशन योजना का काम पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि क़रीब एक साल से रामपुर बस स्टैंड पर अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को लेकर कोई कार्रवाई नही की जा रहीं। उन्होंने रामपुर में स्थाई पटवारी लगाने की मांग की। इस दौरान अधिकारियों की तरफ़ से कोई जवाब नही दिया गया। इस दौरान सरपंच मुकेश जिलोवा ने साधारण सभा की बैठक में एसडीएम के नही आने पर विरोध जताया और कहा कि जब जिम्मेदार अधिकारी बैठक में नहीं आए हैं तो यहां समस्याएं कौन सुनेगा। यहां एसडीएम की भूमिका कौन निभा रहा है। जब अधिकारी नही आए तो समस्या सुनेगा कौन।उन्होंने कहा कि पिछली बार पंचायत समिति कोहराम पुरी नही होने पर बैठक को रद्द कर दिया गया था। तो वहीं इंद्रांडा सरपंच कृष्ण कुमार स्वामी ने बिजली अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के कनेक्शन नही दिए जा रहे है। विभाग की ओर से लगातार बिजली कटौती की जा रही है जिससे आमजन परेशान है। इस दौरान विधायक देवी सिंह शेखावत ने बताया कि पंचायत समिति में साधारण सभा की बैठक में बिजली, पानी, अतिक्रमण और कानून व्यवस्था को लेकर मुद्दे सामने आए है। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में 46 ग्राम पंचायतों में 20 करोड़ रुपए के मनरेगा कार्यों का अनुमोदन किया गया। साथ ही 2 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का अनुमोदन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारीयों के बैठक में नहीं पहुंचने को लेकर जनप्रतिनिधियों न नाराजगी जताई। इस दौरान विधायक देवी सिंह शेखावत, प्रधान सुमन यादव,तहसीलदार गजेंद्र सिंह राठौड़, विकास अधिकारी महेन्द्र सैनी सहित सभी सरपंच और पंचायत समिति सदस्य अध्यक्ष रामवतार शर्मा और विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।