—-> गुराई पंचायत प्रशासन अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नहीं है गंभीर ।
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/ नगर फोर्ट तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत गुराई के बालागढ़ ग्राम में पंचायत प्रशासन की कथित अनदेखी व उदासीनता के चलते बारिश के पानी का निकासी नहीं होने के कारण मकानो में और आम रास्ते में बारिश का पानी भर जाता है। इससे आए दिन रोजमर्रा के काम के लिए पैदल चलने वाले व दोपहिया वाहन चालक पानी में गिर जाते हैं और दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया की आम रास्ते में बारिश का पानी जमा हुआ है। जो आमजन के लिए एक तरह आफत बन गया है। लोगों कोआवागमन के दौरान यहां से पैदल निकलना भी दुश्वार हो रहा है।इस मार्ग से ही छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए जाना पड़ता है। बरसात का पानी मकानो में व आम रास्ते में ज्यादा भर जाने से राहगीर एवं ग्रामीण और स्कूल के छात्र-छात्राएं व वाहन चालक भी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात का पानी एकत्रित रहने से मच्छरों से मौसमी बीमारियों का भी अंदेशा बना रहता है। वही सरकारी स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। गुराई ग्राम पंचायत प्रशासन को भी इस संबंध में कई बार अवगत करा दिया गया है। लेकिन कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीण छोटे बच्चे कीचड़ में गिर कर चोटिल हो चुके हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अनदेखी कर रहे हैं। ग्रमीणों ने आम रास्ते में भरे पानी व कीचड से निजात दिलाने की मांग की है।