खोरंड़ी टोल प्लाजा को लेकर स्थानीय टोल प्लाजा संर्घष समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर थानाधिकारी को दिया ज्ञापन
टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की परिधि में स्थित सभी गांवों व नगरिय क्षेत्र के लोगो के वाहनों का टोल माफ हो
दांतारामगढ़/ घाटवा । स्मार्ट हलचल/हाल ही में शुरू हुआ दांता के निकटवर्ती ग्राम खोरंडी में स्थित टोल प्लाजा के कारण होने वाली समस्याओं को लेकर स्थानीय टोल प्लाजा संर्घष समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर थानाधिकारी चितावा को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया गया कि लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिस की वजह से स्थानिय टोल प्लाजा संर्घष समिती द्वारा सोमवार को काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने टोल प्रबंधक खोरंड़ी, जिला डीडवाना-कुचामन एवं पुलिस थानाधिकारी चितावा को विभिन्न मांगो का पत्र देकर मांग की, एवं दो दिन के बाद मांगें पूरी नहीं करने पर संघर्ष समिति द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा। टोल प्लाजा संर्घष समिति द्वारा मांग की गई की जिसमें टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की परिधि में स्थित सभी गांवों व नगरिय क्षेत्र के लोगो के वाहनों का टोल माफ हो, वाहन चालकों के साथ टोल कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार बंद किया जाये, मूलभूत सुविधांए जैसे पीने का पानी, शौचालय की व्यवस्था की जाएं, आपातकालीन सुविधाएं जैसे एंबुलैस, फायर ब्रिगेड की समस्या दुरुस्त की जाएं, सभी कर्मचारियों के पास ड्रेस कोड, आईकार्ड और सभी का पुलिस वैरिफिकेशन होना चाहिए, स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जानी चाहिए ।