मांडल । राजकीय कन्या महाविद्यालय व रूपी देवी कन्या महाविद्यालय मांडल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रही राजस्थान भूगोल परिषद की 49 वीं राष्ट्रीय सेमिनार के तीसरे दिन की शुरुआत टेक्निकल सेशन से हुई जिसकी अध्यक्षता एच के सेन , सहअध्यक्षता डॉ. बचन सिंह एवं रिपोर्टर श्री ओम प्रकाश ने की। इस दोरान प्रगति पांडे, निशा रानी, महेंद्र कुमार बॉस, अजय नेहरा, सुखदेव बिश्नोई , ज्ञानति पांडे आदि ने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए। इसके पश्चात् समापन समारोह का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि एच. एस. शर्मा ने राजस्थान पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव , नवीकरणीय ऊर्जा का महत्व आदि के संबंध में विचार व्यक्त किये। राजस्थान भूगोल परिषद के वर्तमान अध्यक्ष रामनारायण शर्मा ने राजस्थान भूगोल परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सावन कुमार जांगिड को शुभकामनाएँ दी और 49 वीं भूगोल परिषद के परिणामों से अवगत करवाया। प्रोफ़ेसर सावन कुमार जांगिड ने बताया की 3 दिनों की परिषद में 200 से अधिक रिसर्च पेपर प्रस्तुत हुए , 10 टेक्निकल सेशन हुए तथा शोनित टहलवानी को युवा भूगोलविद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सुखलाल हिरण के अध्यक्षीय उद्बोधन से कार्यक्रम का समापन हुआ । इस दौरान सेवानिवृत्त प्रोफेसर श्याम सुंदर भट्ट, , प्रोफेसर राजकुमार चतुर्वेदी ,डॉ. ज्योति वर्मा , टीना गुर्जर आदि समापन समारोह में उपस्थित रहे।