पोटलां । कस्बे में शुक्रवार को आराध्य देव लोकदेवता श्री तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस तेजा दशमी के पारंपरिक पर्व पर कपासन रोड़ स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर पर शोभायात्रा निकाल कर 351 लीटर की खीर बनाकर भोग लगाया गया एवं अनेक आयोजन आयोजित हुए जानकारी के अनुसार तेजा दशमी के मौके पर कपासन रोड स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर पर दिनभर दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा मंदिर पर दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए फल फ्रूट केले सहित अन्य अल्पाहार वितरित किए गए वहीं संध्या आरती पश्चात शोभायात्रा का आयोजन हुआ |शोभायात्रा तेजाजी मंदिर से शुरू हुई जो सहकारी डेरी, पुराना हॉस्पिटल, दूरभाष केंद्र, रावला चौक, बस स्टैंड, खटीक मौहल्ला सदर बाजार, रावला चौक होते हुए पुनः तेजाजी मंदिर रात 9 बजे पहुंची शोभायात्रा में मारो तेजल सुपर डुपर… तेजल बण्ग्यो बिन्द नाचो नाचो…लीलण मारी जयजे जयजे गढ़ खरनालिया.. जैसे गीतों गानों पर खुब थिरके जिसमें लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा शोभायात्रा समापन पश्चात भक्तों में खीर का प्रसाद वितरित किया गया लोगों ने पंक्ति पंगत में बैठकर खीर का प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान हजारों लोग मौजूद रहे |