बिजोलिया ( विजयवर्गीय ): कस्बे में शनिवार को जलझुलनी एकादशी पर भगवान गोपाल की ऐतिहासिक बेवाण यात्रा ठाठ बाठ के साथ भव्य रूप से निकाली गई । बेवाण यात्रा में क़स्बावासियो में ख़ासा उत्साह देखने को मिला । इस दोरान गढ़ पैलेस स्थित श्री गोपाल मंदिर से बेवाण शुरू हुआ , जो क़स्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए विजय सागर तालाब की पाल पर पहुँचा ।बेवान में क़स्बे के सालम बिहारी मंदिर , मुरली मनोहर, अस्तल मंदिर, कोठे के ठाकुर, सनाढ्य ब्राह्मण, माली समाज, चित्तोड़ा समाज सहित कई मंदिरों से बेवाण में भगवान नगर भ्रमण पर निकले । विजय सागर तालाब में भगवान को जल में नौका विहार के साथ झूला झुलाया गया । यात्रा में गढ़ पैलेस के श्रीगोपाल जी के बेवाण के आगे राजपरिवार के सदस्य सोने और चांदी की छड़ी हाथों में एवं बेवाण में दो व्यक्ति राजसी छतरी और छड़ी साथ लेकर चल रहे थे । विजय सागर तालाब में पूरे राजसी वैभव के साथ ठाकुर जी को जल विहार के लिए ले जाया गया । इस दोरान नाव में बैठाकर उन्हें जल में भी झूलाया गया ।बेवाण यात्रा के दोरान हज़ारों की संख्या में लोग मोज़ुद रहे । जो यात्रा के दोरान नाचते गाते चल रहे थे । विजय सागर तालाब की पाल पर हज़ारों की संख्या में भगवान को झूला खिला आरती कर प्रसादी वितरण किया गया ।