Homeराजस्थानअलवरभ्रष्टाचार एवं अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए आम जन को...

भ्रष्टाचार एवं अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए आम जन को जागरूक करने की बनाई कार्य योजना

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा फाउंडेशन की तहसील स्तरीय बैठक आयोजित 
सूरौठ। स्मार्ट हलचल/अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा फाउंडेशन की तहसील स्तरीय बैठक शनिवार को यहां हिंडौन मार्ग स्थित गणेशदास आश्रम में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा हुक्मी खेड़ा ने की। बैठक में भ्रष्टाचार एवं अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए आम जन को जागरूक करने की कार्य योजना बनाई गई।
इस अवसर पर तहसील कार्यकारिणी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा परिचय पत्र वितरित किए गए। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए सभी पदाधिकारी अन्याय, भ्रष्टाचार, महिला शोषण, रिश्वतखोरी एवं अवैध वसूली के विरुद्ध कार्य करें। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुप्ता का तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों ने सम्मान किया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा एवं मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवाड़ी को राष्ट्रीय अध्यक्ष गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के तहसील अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा, तहसील वरिष्ठ प्रभारी रामनिवास शर्मा खेड़ी हैवत, प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा भुकरावली, तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन सिंह डागुर हुक्मीखेड़ा, उपाध्यक्ष टीकाराम मीणा भुकरावली, कोषाध्यक्ष भगवान सहाय कटारा सोमली, तहसील महामंत्री तेज सिंह डागुर हुक्मीखेड़ा, मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवाड़ी सूरौठ, महामंत्री हरि सिंह मीना सूरौठ, सचिव राजेंद्र डागुर जटनंगला, संयुक्त मंत्री रामबाबू जाटव जट नंंगला, विष्णु चौवदार खेड़ा, राम अवतार शर्मा पाली, पूर्व डायरेक्टर जगराम डागुर आदि ने विभिन्न बिंदुओं पर सुझाव व्यक्त किये।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES