Homeopathic Hospital Camp
होम्योपैथिक चिकित्सालय में आयोजित होंगे चिकित्सा शिविर
बानसूर। स्मार्ट हलचल/राज्य सरकर द्वारा प्रस्तावित 100 दिवसीय कार्य योजना के क्रियान्वयन के लिए बानसूर में हर सप्ताह प्रत्येक बुधवार को होमियोपैथिक चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.रश्मि तूँदवाल ने जानकारी देते हुए बताया होम्योपैथिक चिकित्सालय वर्तमान में पंचायत समिति परिसर के कमरा नम्बर 12 में संचालित है शिविर का समय प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक है। ज़िला नोडल अधिकारी डॉ. नेहा गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के चलते प्रत्येक बुधवार को चिकित्सा शिविर आयोजित होंगे।आमजन में होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता प्रभावी चिकित्सा पद्ती से आम जन को लाभान्वित करनें के लिए शिविर लगाए जा रहे है।कोटपुतली-बहरोड़़ जिले में टेली मेडिसिन यूनिट का गठन किया गया है। जिसमें डॉ.संजय चौधरी व डॉ.रश्मि तूँदवाल अपनी सेवाए देंगे।