Homeअंतरराष्ट्रीयमालदीव ने भारत को फिर दिया धोखा,मालदीव-चीन में बढ़ रही करीबी

मालदीव ने भारत को फिर दिया धोखा,मालदीव-चीन में बढ़ रही करीबी

  •  tension again between India and Maldives

Maldives signed an agreement to take more debt from China

China-Maldives : कर्ज के बोझ तले दबे मालदीव ने चीन के साथ अपनी मुद्राओं में चालू खाता लेनदेन के लिए एक समझौता किया है. मालदीव ने अपनी-अपनी मुद्राओं में चालू खाता लेनदेन और प्रत्यक्ष निवेश के लिए पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. मालदीव ने यह भी कहा कि जल्द ही उसके यहां चीन के सबसे बड़े बैंक आईसीबीसी की एक शाखा हो सकती है.

कर्ज के दलदल में धंस रहा मालदीव

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के कार्यकाल में मालदीव की अर्थव्यवस्था पर संकट मंडराया हुआ है. आलम ये है कि मालदीव अब डिफॉल्ट होने की कगार पर है. वित्तीय सहायता के संबंध में चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम लगातार मालदीव को वित्तीय सहयोग दे रहे हैं. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओं निंग ने कहा, ‘हम पहले की तरह ही मालदीव को लगातार आर्थिक और सामाजिक विकास में सहयोग करते रहेंगे.’

मालदीव-चीन में बढ़ रही करीबी

कर्ज के बोझ तले दबी मुइज्जू सरकार ने कहा कि वो अगले महीने 25 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगी. चीन के बढ़ते कर्ज की बदौलत मालदीव लगातार ड्रैगन के करीब जा रहा है. राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का चीन के लिए झुकाव भी किसी से छिपा नहीं है. पद पर बैठने के बाद से ही मुइज्जू ने लगातार चीन समर्थित नीतियों को लागू करने का काम किया है और भारत से दूरी बनाई है.

हालांकि, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू एक बार फिर भारत के साथ रिश्तों पर जमी बर्फ को पिघलाने की कोशिश में लगे हैं. खबर है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू जल्द ही भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES