महेन्द्र गौड़ दूसरी बार अध्यक्ष तथा मंत्री पूरन सिंह निर्वाचित हुए।
इस्लाम खान।
हिण्डोली।स्मार्ट हलचल/ राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला बूंदी के हिंडोली शाखा के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपशाखा कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंडोली मे निर्विरोध सम्पन्न हुए । निर्वाचन अधिकारी दामोदर सुवलका पर्यवेक्षक लोकेश कुमार ने बताया कि अध्यक्ष महेंद्र गौड़, मंत्री पूरण सिंह,कोषाध्यक्ष अशोक सैनी, महिला मंत्री हर्षिता जैन, सभा अध्यक्ष बृजकिशोर सैन, उपसभाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, शारीरिक शिक्षक रतिराम गुर्जर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूपेश यादव प्रदेश महासमिति के 19 सदस्य बृजकिशोर सैन,रुपेश यादव, भगवान दाधीच, अम्बा लाल गुर्जर, लक्ष्मीकांत शर्मा पुष्पेंद्र सिंह, गोपाल योगी आदि तथा 77 जिला महासमिति सदस्यों में जगदीप गौड़, रामप्रसाद माली गोपाल योगी राधेश्याम गौड़ कैलाश गौड़ विष्णु परासर, श्याम शर्मा, जंबू जैन,प्रमोद शर्मा, महेश राज, रमेश कुमावत शैलेंद्र सिंह, प्रतीक कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, कन्हैया लाल गोचर, रामप्रासाद माली, शिप्रा यादव, मधु सैनी आदि पदो पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई । चुनाव के दौरान जोगेन्द्र यादव, महावीर गौड़ रामप्रसाद सैनी अरविंद पांचाल, प्रतीक शर्मा, राजेन्द्र सिंह, परमेश्वर झंवर, सुमित दुबे, सत्यनारायण जाट, प्रमोद शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे । अंत में सभी नवनिर्वाचित कार्यकरिणी का स्वागत किया गया और अध्यक्ष मंत्री व सभाध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।