Homeअजमेरपुलिस ने बुजुर्ग महिलाओं का अपहरण करने वाले आरोपियों की परेड निकाली

पुलिस ने बुजुर्ग महिलाओं का अपहरण करने वाले आरोपियों की परेड निकाली

*देखने वालों का लगा हुजूम

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर/स्मार्ट हलचल/अजमेर में कल सुबह प्रॉपर्टी विवाद के चलते दो बुजुर्ग महिलाओं का अपहरण किए जाने के बाद पुलिस ने पांच घंटों के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इन सभी रविवार को अवकाशकालीन न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को 17 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने अपराधियों के हौसलों को पस्त करने के लिए उनकी पैदल परेड कराई, जिससे आमजन में कानून पर विश्वास का बना रहे। इस दौरान अपराधी लंगड़ाकर चल रहे थे और उनके हाथों में हथकड़ियां लगी हुई थीं। अपराधियों के सड़क पर निकल रहे जुलूस को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

*पुलिस बदमाशों को परेड कराते हुए आनासागर चौपाटी से पैदल घटनास्थल तक लेकर गई और मौका तस्दीक कराई। अजमेर एडिशनल एसपी सिटी दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि रविवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 17 सितंबर तक रिमांड पर लिया गया है, जहां आरोपियों से और पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन लोगों का आपसी संपर्क कैसे हुआ इस बारे में भी पुलिस पूछताछ करेगी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी आदिल की हिस्ट्रीशीट भी खोली, जिसमें उसके खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज हैं। दुर्गसिंह राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि ये लोग महिला से जबरदस्ती दस्तावेजों पर साइन करना चाहते थे, जिसके लिए वह राजी नहीं थी। इसके बाद इन बदमाशों ने महिलाओं का अपहरण कर लिया।
*पूरा मामला यह

अजमेर में बेशकीमती जमीन को जाली दस्तावेज बनाकर कब्जाने की नीयत से कल सुबह दो बुजुर्ग महिलाओं का अपहरण किया गया था। अपहरण के मामले में अजमेर पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देश पर मात्र 5 घंटे में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी सिटी दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया था कि अपहरणकर्ता अल्लाह रक्खा बिल्डिंग, स्टेशन रोड निवासी मोहम्मद आदिल शेख पुत्र शेख अब्दुल रऊफ, पंचशील ए ब्लॉक निवासी रोहित यादव पुत्र महेशचंद्र, अंदर कोट निवासी मोइनुद्दीन खान पुत्र रोशन अली व वजीराबाद उत्तरी दिल्ली निवासी होशियार सिंह उर्फ मुकेश पुत्र ताराचंद को गिरफ्तार किया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES