बिजोलिया ( विजयवर्गीय ): कस्बें में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर विशाल गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में इस दौरान जमकर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा । बिजोलिया में 2 दर्जन से अधिक स्थानों पर स्थापित गणेश प्रतिमाओ की अलग अलग शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए बैंड और ढोल नगाड़ों के साथ एक साथ निकाली गई । शोभायात्रा में भक्त अबीर के रंग एवं भक्ति में डूबे रहे। सभी प्रतिमाओं का देर शाम शोभायात्रा के बाद मंडोल डैम एवं पलकी नदी में पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया । शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है । पुलिस शोभायात्रा को लेकर अलर्ट मोड़ पर रहा । क़स्बे के मुख्य चोराहो सहित गणेश प्रतिमाओं के साथ जगह जगह ज़ाब्ता मोजूद रहा । थानाधिकारी लोकपाल सिंह भी मय जाप्ता पूरे कार्यक्रम पर नज़र रख रहे थे। । ग़ौरतलब है कि सोमवार को क़स्बे में सर्व हिंदू समाज ने जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर हुई बेवान पर पथराव की घटना का विरोध करते हुए सभी पत्थरबाजो की गिरफ़्तारी नहीं होने एवं अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं करने पर हिंदू मंदिरों के बाहर से बारावफात का जुलूस नहीं निकालने देने की चेतावनी दी थी । जिसके बाद प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों से सहयोग की अपील की गई । जिसपर मुस्लिम समुदाय ने क्षेत्र के अमन चैन के लिए जुलूस का कार्यक्रम रद्द कर दिया था । इसके बाद से क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर नज़र बनाए हुए था ।