भीलवाड़ा । प्रतापनगर थाना क्षेत्र में जोधडास के पास यूआईटी ठेकेदार के अधीन काम करने वाले दो कर्मचारी बिजली के खंबे पर चढ़कर काम कर थे । इसी दौरान क्रेन की चैन टूट गई और दोनों 25 फिट उचाई से नीचे आ गिरे । हादसे में हस्तीमल माली और कमलेश सुखवाल गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने हस्तीमल को मृत घोषित कर दिया वही दूसरे कर्मचारी कमलेश की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया । इस हादसे के बाद अन्य कर्मचारियों ओर दोनो कर्मचारियों के परिजन आक्रोशित हो गए और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाकर यूआईटी और ठेकदार के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुआवजा ओर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी । इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझाइश की । कर्मचारियों ने बताया की दोनो कर्मचारी यूआईटी ठेकेदार के पास लाइनमैन का काम करते है और पिछले 8 साल से इसी ठेकेदार के पास है । क्रेन की चैन काफी समय से खराब थी ठेकेदार को कई बार चैन ठीक कराने को कहा लेकिन उसने नही सुनी और काम चलाऊ जुगाड कर दिया जिससे मंगलवार को यह बड़ा हादसा हो गया । हादसे के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया । वही यूआईटी में भी लोगो का भारी जमावड़ा लग गया और प्रदर्शन करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया और विभिन्न मांगे रखी जहां अधिकारियों और पुलिस द्वारा समझाइश की गई । एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया घंटो वार्ता का दौर चलता रहा जो खबर लिखे जाने तक जारी था ।