सुरेश चंद्र मेघवंशी
मोड़ का निंबाहेड़ा । आसींद पंचायत समिति क्षेत्र से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है । बुधवार को मोड़ का निंबाहेड़ा पंचायत के जिवलिया गांव में खेत पर बने पोंड में एक विवाहिता की लाश मिली जो पिछले 9 दिनों से घर से लापता थी । विवाहित के लापता होने की गुमशुदगी परिजनों ने दर्ज करवाई थी । जिसकी बुधवार दोपहर लाश मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना पर मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन शुरू की मामला संदिग्ध होने के कारण उच्च अधिकारियों को भी बुलाया गया है । जानकारी के अनुसार जीवलिया कस्बे में रहने वाली माया पत्नी चेतन मेघवंशी 9 सितंबर को घर से बिना बताए कही चली गई थी जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की नही मिलने पर थक हार के थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई । बुधवार दोपहर महिला की लाश एक फार्म पोंड में मिली । सूचना पर परिजन और मांडल पुलिस मौके पर पहुंचे है और जांच पड़ताल चल रही है ।


