बिजौलियां, स्मार्ट हलचल। महिला एवम बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से किया जा रहा है। ग्राम पंचायत बिजोलिया के आँगनबाड़ी केंद्र 5 पर आयोजित किया।
इस अवसर पर गोविंद सिंह शक्तावत ब्लॉक समन्वयक बिजोलिय जीरो डोज परियोजना ने स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ तथा शिव शिक्षा समिति रानोली( CSO पार्टनर )। द्वारा जिले में संचालित जीरो डोज परियोजना का परिचय दिया। साथ ही पोषण विषय पर उपस्थित महिलाओं से चर्चा की गई।
पोषण की महात्वता बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे भोजन में अधिक से अधिक हरे पत्तेदार सब्जियो सब्जियों के साथ मोटा अनाज,बाजरा, गेहूं, जो, चना, विभिन छीलका वाली दालो, चना, मूंग, उडद तथा गाजर, आंवला, नीबू, संतरा, पपीता और अनार आदि का सेवन शरीर में आयरन, प्रोटीन तथा अन्य विटामिन की पूर्ति करता है। इसी परकार घर में उपल्धता अनुसार दही, छाछ और दूध के सेवन करने से केल्शियम की कमी को रोकने में लाभ मिलता है।
महिलाओ और किशोरियों को तिरंगा भोजन करने से स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद करता है।
श्रीमती LHV सारमा जॉन द्वारा बताया गया कि
महिलाओं में रक्ताल्पता की वजह से थकान, कमजोरी, सांस भरना और घबराहट जैसे लक्षण दिखते है अतः गर्भावस्था में खून की कमी होने से बच्चे और गर्भवती महिला के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और जोखिम बना रहता है। इस कारण से उचित खान पान के साथ आवश्यकता अनुसार गर्भवती महिलाओ को आयरन फोलिक एसिड की गोली का सेवन करने का परामर्श भी दिया जाता है। उनके द्वारा टीकाकरण के लाभ तथा समाज में व्याप्त भ्रांतियों अथवा मिथक को तोड़ा गया।
इससे पूर्व श्रीमती रेखा कोली,नीतू नायक,मंजू टेलर,राधा पारासर, दुर्गा शर्मा, नफीसा, आशा कार्यकर्ता व रीना सोनी द्वारा केंद्र पर रंगोली बनाकर सजाया गया तथा विभिन्न सब्जियों का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर गोविन्द सिंह शक्तावत ब्लॉक समन्वक बिजोलिया, ल.एच.वी. सारमा जॉन बिजोलिया समस्त आशा कार्यकर्ता तथा 15 महिलाओं तथा 3 किशोरी बालिकाएं उपस्थित रही ।