(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुण्डावरा में 2 सितम्बर को एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी हालात नाजुक बनी हुई। पीडिता पुलिस थाने में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी पीडिता का मुकदमा आज तक दर्ज नहीं किया। पीडित महिला सुमन देवी ने बताया कि 2 सितम्बर रात्रि को वह टीनशेड के नीचे अपनों बच्चो के साथ सो रही थी। पति मानसिंह जाट उसे जबरन कमरे में उठाकर ले गया और उस पर लाठियों से हमला कर दिया। इतना ही नहीं पत्नी सुमन देवी का मुंह कपडे से बांधकर उसे मारने की कोशिश की गई। जैसे तैसे पीड़ित महिला ने बच्चों से कमरे की कुण्डी खुलवाकर सुबह नारायणपुर पुलिस थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची लेकिन थाने में सारे दिन बैठी रहने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित महिला सुमन देवी ने अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाया हैं। न्यायालय ने नारायणपुर थानाधिकारी को पीडिता का मेडिकल कराने के लिए निर्देशित किया हैं। वही पीडिता कोटपुतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा से मिलकर आरोपी पति पर क़ानूनी कार्रवाई की मांग की हैं। इधर थानाधिकारी शिम्भूदयाल मीणा ने बताया कि हमारे पास ऐसी कोई महिला नहीं आई अगर आती तो जरुर मुक़दमा दर्ज किया जाता।