आक्रोशित ग्रामीणों ने पनवाड़ सड़क को किया जाम
आश्वासन के बाद माने ग्रामीण मांगें नहीं मानने पर दी आंदोलन की चेतावनी
बदबू के कारण फैल रही है बीमारियां प्रशासन का नहीं है कोई ध्यान
स्मार्ट हलचल देवली/टोंक/देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में आए दिन नगर पालिका के कर्मचारी मृत गायों को पनवाड़ रोड पर मॉडल स्कूल के पास में डाल जाते हैं जिससे बदबू फैल कर कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है जिससे पास में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने आने से कतरा रहे हैं और जहां पर मृत गाये और कचरा डाल रहे हैं वहां पर मानव धर्म मंदबुद्धि विद्यालय भी संचालित है।जहां पर बदबू के कारण बहुत बुरा हाल हो रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन नगर पालिका द्वारा पनवाड़ में रोड पर मृत गाये व कचरा डाल जाते हैं जिससे आने जाने वाले राहगीर भी बदबू के कारण स्वास लेने में भी काफी परेशान हो जाते हैं अभी एक सप्ताह पहले भी 7-8 मृत गायों को यहां पर डाला गया था लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि देवली नगर पालिका द्वारा भेजी जा रहे कचरा गाड़ियां कचरे को ढक कर नहीं लाने से रोड पर कचरा उड़ता हुआ फैल रहा है।और कचरे को कचरा डिपो में ना डालकर रोड पर डाल रहे हैं जिससे लोगों में नाराजगी है।यह सब नजारा देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पनवाड़ सड़क को जाम कर दिया लगभग 1 घंटे तक सड़क को जाम किया इसके पश्चात सरपंच पूरणमल वर्मा और पुलिस चौकी इंचार्ज बद्रीलाल यादव ने मय जाप्ते के मौका स्थिति पर पहुंचे और नगर पालिका अध्यक्ष से बात कर आश्वासन दिया गया की इसक कल निस्तारण कर दिया जाएगा साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में ऐसे करनामें नगर पालिका द्वारा किए जाते हैं तो आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान ग्रामीणों में भरत सिंह,सत्यनारायण उप सरपंच पनवाड़ प्रभु लाल मीणा,शराफत अली, नंदकिशोर माली,मुकेश नामा,अमर सिंह मीणा,मनीष सुवालका,शैतान सिंह नंदकिशोर सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे साथ ही स्कूल स्टाफ सहित छोटे-छोटे बच्चों के अभिभावकों ने भी नाराजगी जाहिर की है।