*मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पत्र लिखा गया
* नौ महीने से पालिका ले आउट नक्शा नहीं भेजा
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/पुष्कर की सात डी नोटीफाइड कच्ची बस्ती वासियों को भू स्वामित्व के पट्टे दिए जाने के विलंब को लेकर जिला कलक्टर अजमेर से सामाजिक कार्यकर्त्ता अरुण पाराशर व पार्षद प्रतिनिधि नारायण दायमा,भाग चंद दगदी ने व्यक्तिश: भेंट कर राजस्थान सरकार के मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नाम से संबोधित पत्र में विलंब की संपूर्ण पत्रावली का मांग पत्र सौंपकर पीड़ित लगभग एक हजार कच्ची बस्ती वासियों को अविलंब भू स्वामित्व अधिकार के पट्टे दिलवाने की मांग की गई। महत्वपूर्ण यह है कि सभी सात कच्ची बस्तियों का सर्वे करवा , राज पत्र के माध्यम से इन बस्तियों को डी नोटीफाइड भी करवाया जा चुका है । जिसमें योग्य कब्जे धारियों से कैंप लगाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ विधिवत आवेदन भी लिए जा चुके है ।वहीं दैनिक समाचार पत्र अनापत्ति सूचना भी मांगी जाकर योग्य आवेदन कर्त्ताओं को पट्टा अनुमोदन स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास भी भिजवा दिए गए ।लेकिन पत्रावलियों के साथ कच्ची बस्ती का ले आउट नक्शा नही भिजवाने के कारण गत नौ महीने से पालिका ले आउट नक्शा नही भेजकर कच्ची बस्ती वासियों को भू स्वामित्व के अधिकार के पट्टे दिए जाने से बेवजह वंचित किए हुए है।