भीलवाड़ा । भीलवाडा पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए चोरी, नकबजनी, लूट करने वाली गैंग का खुलासा किया है जिले की शम्भूगढ थाना पुलिस ने मन्दिरो से चोरी की 6 घटनाओं से पर्दा उठाया है और कुल 7 बदमाश गिरफतार किए है । एसपी राजन दुष्यंत राजन दुष्यंत ने बताया की भीलवाड़ा जिले में हो रही सम्पति सम्बधी घटनाओ चोरी, नकबजनी, लूट में वारदात में शामिल अपराधियों की धरपकड के लिए अति.पुलिस अधीक्षक विमलसिंह, आर.पी.एस. मुख्यालय, भीलवाडा के निर्देशन मे व पुलिस उप अधीक्षक, वृत गुलाबपुरा जितेन्द्रसिह, आर.पी.एस. के सुपरविजन मे थानाधिकारी शंभूगढ़ रविन्द्रसिह के नेतृत्व में टीम गठित की गई और चोरी की वारदातो का खुलासा किया। 12 सितंबर की प्रार्थी सत्यनारायण पिता बद्रीलाल शर्मा निवासी सोडार थाना शम्भूगढ जिला भीलवाडा ने एक मामला दर्ज करवाया था जिसमे बताया की स्थानीय गांव में भगवान रघुनाथ जी महाराज का मन्दिर स्थित है 11 सितंबर की शाम को मन्दिर के पट बन्द कर घर पर चला गया था। मध्य रात्री में कुछ अज्ञात चोरो ने ताले तोडकर मुर्ति के पास लगे चान्दी के दो पोल-पागे व दो चान्दी की झालरियां कुल वजनी 2 किलो जिसे चोरी कर ले गये। क्षेत्र में बढ़ती चोरी नकबजनी की वारदात का खुलासा करने के लिए गठीत टीम ने घटनास्थल व मुख्य मार्गो पर लगे करीब 200 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज ,तकनीकी और विभिन्न सूचनाओ के आधार पर संदिग्ध आरोपियो को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की तो घटना में संलिप्त होकर चोरी को अंजाम देना बदमाशो ने स्वीकार किया साथ ही थाना सर्कल में अन्य मन्दिरो में हुई चोरी की घटनाओ के प्रकरणो में संलिप्त होकर चोरी की घटनाओ को अंजाम देना भी कबूल किया । इस मामले पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफतार किया जिनसे पूछताछ जारी है और कई वारदाते खुलने की भी संभावना है ।
टीम के सदस्य
टीम में रविन्द्र सिह उपनिरीक्षक, थानाधिकारी थाना शम्भूगढ, राजेन्द्रसिह ,सउनि आशीष कुमार मिश्रा सउनि साईबर सैल भीलवाडा, हेड कांस्टेबल सत्यनारायण, कोंस्टेबाल राकेशकुमार जीना विशेष योगदान रहा, कांस्टेबल दुलीचन्द इनका भी विशेष योगदान रहा, कांस्टेबल अकित यादव साईबर सैल कांस्टेबल छोटुलाल साईबर सैल, नानूराम, भवरलाल, प्रेमलाल और विक्रम शामिल थे ।
यह बदमाश हुए गिरफ्तार
मेघा उर्फ माधु उर्फ मोडाराम उर्फ मोहन पिता वागा उर्फ खेमा नट उम्र 48 साल निवासी निचली वेर पिपरडा थाना राजनगर जिला राजसमन्द, प्रकाश पिता वागा नट उम्र 25 साल, रतन पिता वागा नट उम्र 28 साल, भागीरथ पिता लक्ष्मण नट उम्र 20 साल, रविन्द्र पिता लक्ष्मण नट उम्र 25 साल, देवेन्द्र पिता वागा नट उम्र 23 साल ओर बालू पिता वागा नट उम्र 58 साल को गिरफ्तार किया है । आरोपित मेघा, प्रकाश और बालू पर पूर्व में अलग अलग धसराओ में करेड़ा, आसींद और कांकरोली थाने में पहले से मामले दर्ज है ।
इन वारदातो को कबूला
22 जून को थाना शम्भूगढ के श्री पाल वाले बालाजी मंदिर में चोरी करना, तेजाजी मन्दिर, रामपुरा, 23 तारीख की रात को लूट की वारदात को अंजाम दिया, भैरूनाथ मन्दिर, ईनाणीखेडा 8 अगस्त को चोरी की,
4 सितंबर को चारभुजानाथ मन्दिर, बरसनी में, रघुनाथजी महाराज मन्दिर,सोडार में 12 सितंबर को और 30 जुलाई की बालाजी मन्दिर,भीमलत में डाका डाला था ।
डेरा डालकर रहते थे मंदिरो की रैकी करते और फिर चुराते मूर्ति से आभूषण और गला देते थे
पुलिस के अनुसार इस गैंग के सदस्य परिवार के साथ पहले गांवो में डेरा डालते थे और खेल करतब दिखाकर लोगो से अनाज मांगते फिर मंदिरो में दर्शन करने जाते और मूर्ति पर जड़ित आभूषण और दानपेटी की रेकी करते फिर रात के समय चोरी करने निकलते और वाहनों को अलग अलग स्थानों पर खड़ा करने के बाद जिस मंदिर में चोरी करनी होती है वहां पहुंचते लोहे के सरिए से मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करते फिर आभूषण चुराकर भाग जाते बाद में उन आभूषणों को गला देते थे ।