मोर्चरी के बाहर लोगो का लगा जमावड़ा , उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में लापता महिला की लाश 10 दिन बाद फार्म पौंड में मिली। विवाहिता के परिजनों का कहना है कि लाश ससुराल वालों के खेत के तालाब में मिली है। बेटी का मर्डर किया गया है। ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। दहेज में 6 लाख रुपए मांग रहे थे। दो साल से बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। मामला जिले के मांडल थाना इलाके का है। विवाहिता माया (32) 9 सितंबर से लापता था। उसकी लाश बुधवार देर शाम ससुराल जीवलिया गांव के पास फार्म पौंड में मिली थी। गुरुवार को माया के पिता उगमाराम ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। मांडल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। समाज के लोगों ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर प्रदर्शन किया। उच्च स्तरीय जांच और आरोपियों को गिरफ्तार करने की भी मांग की है। मृतिका के पिता उगमाराम ने बताया- बेटी माया को 2 साल से उसका पति चेतन, ससुर ईश्वर और सास इंदिरा दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। 6 लाख रुपए की डिमांड कर मारपीट करते थे। उसे खाना और पहनने को भी नहीं देते थे। 6 सितंबर को माया ने उसे फोन कर बताया था कि मारपीट की जा रही है। उसके बाद जब फोन किया तो उसने उठाया नहीं । 9 सितंबर को मैं माया से मिलने गया, लेकिन मिलने नहीं दिया गया। अभद्र व्यवहार किया गया । इसके बाद 10 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दी और 11 सितंबर को एसपी से भी शिकायत की। सरपंच ने बताया- माया की शादी जीवलिया गांव में हुई थी। 8 सितम्बर को वह लापता हुई। 9 सितम्बर को मांडल में मामला दर्ज हुआ था। जब कल हमे सूचना मिली की लड़की की लाश ससुराल वालों के खेत में, इन्हीं के फॉर्म पौंड में पड़ी हुई है। तब हम मौके पर पहुंचे। उसका शव पानी में पूरा नीचे झुका हुआ था। उसको डुबाया गया है। अगर माया पानी में कूदती तो बॉडी ऊपर होती। मौके पर जाकर हमने देखा कि एक चप्पल 150 मीटर दूर पड़ी थी। सुसाइड करने वाले की चप्पलें इस तरह दूर-दूर नहीं मिलतीं। हमने सारे सबूत जुटा रखे हैं। देखते हैं आगे जांच में क्या होता है। हमारी मांग है कि इस मामले की उच्च स्तर पर जांच हो। मर्डर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो, उन्हें जेल भेजा जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में परिजनों और ग्रामीणों ने मॉर्च्युरी के बाहर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने लोगों से समझाइश की और मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया । मांडल थाना क्षेत्र के जीवलिया में रहने वाले चेतन मेघवंशी की पत्नी माया (32) 9 सितंबर को घर से बिना बोले निकल गई थी। ससुराल वालों ने इसकी कई जगह तलाश की लेकिन इसका कहीं कोई पता नहीं चला। महिला के पति ने 10 सितंबर को मांडल थाने में इसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस और परिजन इसकी तलाश कर रहे थे इसी दौरान आज माया की लाश एक खेत के नजदीक फार्म पौंड में मिली। सूचना मिलने के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका के पीहर वालों को भी सूचित किया। परिजनों ने बताया कि माया और चेतन की 13 साल पहले शादी हुई थी। उसके 5 साल की बेटी और एक 6 माह का बेटा भी है। पुलिस के मुताबिक माया की बॉडी करीब 5 से 6 दिन पुरानी है। माया की शादी 13 साल पहले जीवलिया गांव निवासी चेतन मेघवंशी से हुई थी।