चीन में एक महिला अधिकारी को कदाचार के आरोपों में 13 साल जेल की सजा हुई है। साथ ही, 10 लाख युआन (लगभग 1.18 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, झोंग यांग गुइझोउ के कियानान प्रांत की गवर्नर रही हैं। उन्होंने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) में उप सचिव के पद पर भी काम किया। खास बात यह है कि उनकी खूबसूरती की वजह से लोग आज भी उन्हें ‘ब्यूटीफुल गवर्नर’ कहकर बुलाते हैं। यांग पर 58 पुरुष सहकर्मियों के साथ यौन संबंध बनाने और लगभग 60 मिलियन युआन (71,02,80,719 रुपये) की रिश्वत लेने का आरोप लगा।
चीनी न्यूज एजेंसी साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दोषी पाई गई महिला अधिकारी का नाम झोंग यांग और उम्र 52 साल है। महिला गुइझोउ के कियानान में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ गवर्नर और उप सचिव के रूप में काम कर चुकी है। झोंग यांग 22 साल की उम्र से ही पार्टी के साथ जुड़ी हुई थी। अप्रैल 2023 में झोंग को अरेस्ट किया गया था जिसके बाद पार्टी ने उन्हें पद से हटाते हुए निष्कासित कर दिया था।
झोंग पर साथ करने वाले 58 पुरुष जूनियर्स के साथ यौन संबंध बनाने का मामला भी सामने आया। जांच में पता लगा कि उनमें से कुछ लोगों ने फायदा मिलने की वजह से झोंग के साथ संबंध बनाए जबकि बाकियों ने झोंग के डर से ऐसा किया। एक न्यूज रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि झोंग ओवरटाइम काम करने और बिजनेस टूर पर जाने के बहाने इन लोगों के साथ समय बिताती थीं।
साल 2024 के जनवरी महीने में गुइझोउ रेडियो और टेलीविजन ने मामले पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई। इस डॉक्यूमेंट्री में झोंग यांग से जुड़े कई विवादों का खुलासा किया गया। रिपोर्ट्स से पता चला कि झोंग ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया और रिश्वत ली। उन्होंने सरकारी निवेश के बहाने कुछ चुनिंदा कंपनियों को ही कॉन्ट्रैक्ट दिलवाए, साथ ही एक करीबी बिजनेसमैन के लिए हाई टैक इंडस्ट्रियल एस्टेट के डेवलपमेंट को भी मंजूरी दी।
डॉक्यूमेंट्री में एक अन्य बिजनेस के मालिक ने दावा किया कि झोंग उन कंपनियों की तरफ ध्यान नहीं देती थी जिनके साथ उसका व्यक्तिगत संबंध नहीं था। रिपोर्ट के मुताबिक, झोंग रिश्वत में के तौर पर 60 मिलियन युआन (लगभग 70 करोड़ रुपये) ले चुकी हैं।