Homeभरतपुरराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड का पद संचलन निकाला गया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड का पद संचलन निकाला गया

 धनराज भंडारी
सुनेल 21 जनवरी।
स्मार्ट हलचल/सुनेल कस्बे में रविवार को अयोध्या में श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है इसी को लेकर श्री राम की पावन नगरी सुनेल में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पद संचलन निकाला गया जिसमें सुनेल खंड के स्वयंसेवकों ने भाग लिया जो कस्बे के लंका पति बालाजी मंदिर प्रांगण में दोपहर 2 बजे संघीय रीति नीति से प्रारंभ हुआ जिसमें सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित हुई जिसमे बांरा विभाग के समरसता प्रमुख सुनील कुमार गुप्ता मुख्य वक्ता रहे। साथ में जिला संघ चालक बने सिंह मुख्य अतिथि विजय कुमार शर्मा सेवानिवृत चिप मैनेजर रहे । मुख्य वक्ता ने बताया की संघ की स्थापना से ही संघ व्यक्ति निर्माण का कार्य करता रहा है और आज संघ को लगभग 100 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं आज पूरा हिंदुस्तान राममय हो गया है आज 550 वर्ष बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसका जश्न पूरे हिंदुस्तान में मनाया जा रहा है। पूरा हिंदुस्तान दुल्हन की तरह सज रहा है। मुख्य वक्ता के संबोधन के बाद संघ की प्रार्थना संपन्न हुई तत्पश्चात पूरे नगर में संचलन निकाला गया जो कस्बे के पिड़ावा मार्ग होते हुए अस्पताल चौराहा पहुंचा अस्पताल चौराहे से थाना तिराहा घूमते हुए लोहार दरवाजा, छत्री चौक, घाणा चौक, कचहरी चौक, कृष्ण मंदिर गली ,रंजा चौक शिव वार्ल्डी चौक, नवलपुर मोहल्ला, गुर्जर मोहल्ला, रामद्वारा मोहल्ला, रावली तलाई, बस स्टैंड, महाराणा प्रताप सर्कल , ग्राम पंचायत चौराहा, वापस रंजा चौक, पहुंचा राम मंदिर चौक, छत्री चौक, मेला मैदान व कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुवा इस बीच में कस्बे के ग्रामीणों ने स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया कहीं जगह नगर के चौराहे पर ग्रामीणों द्वारा महापुरुषों की झांकियां बनाकर डीजे साउंड से भगवान राम के देशभक्ति गीत लगाकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES