मेड़ता सिटी 27 सितंबर।विस्तृत समाचार:
मेड़ता सिटी (नागौर) –स्मार्ट हलचल/महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बनवारी लाल सिनसिनवार ने आज मेड़ता और रिया क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने सीडीपीओ डालू राम कुमावत के साथ मेड़ता स्थित बलदेव कॉलोनी के वार्ड 3 के आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित पोषण मेले का निरीक्षण किया। पोषण मेले में विभिन्न पौष्टिक व्यंजनों का अवलोकन किया गया, जिसमें बाजरे की रोटी, ग्वार फलिया की सब्जी, बाजरे की राबड़ी, अंकुरित अनाज, मोट, चना और केर सागरी की सब्जी प्रमुख आकर्षण रहे।
सिनसिनवार ने पौष्टिक आहार का स्वाद चखकर उनकी गुणवत्ता की जांच की और पोषक तत्वों के लाभों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न व्यंजनों और उनके स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी गई। पोषण मेला प्रदर्शनी में फल, सब्जियों और विभिन्न प्रकार के अनाजों के फायदे भी बताए गए।
इस अवसर पर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को भी उपनिदेशक के समक्ष प्रस्तुत किया। सिनसिनवार ने कुचामन और नागौर के बाद मेड़ता और रिया के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए जो भी कमियां पाईं, उन्हें जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए।
दौरे के दौरान उचित व्यवस्थाएं देखी गईं और पोषण मेले का सफल आयोजन हुआ। इस मौके पर सीडीपीओ डालू राम कुमावत, कार्यकारी सीडीपीओ सरिता शर्मा, महिला पर्यवेक्षक रहमत बानो, ब्लॉक समन्वयक सुमन खेरवा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।