बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
स्मार्ट हलचल/छोटीसादड़ी उपखंड के बसेडा गांव में शमशान को आदर्श शमशान बनाने की मुहिम गांव वालों के सहयोग से लगातार चलाई जा रही है जिसकी देखरेख गांव के सेवानिवृत प्रिंसिपल जगदीश चंद्र आंजना कर रहे हैं।
बसेड़ा गांव के गौरव आंजना ने बताया कि हमारे गांव का शमशान आदर्श शमशान बने इस हेतु सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल जगदीश चंद्र आंजना की देखरेख में पिछले कई महीनो से गांव के लोग स्वयं समय-समय पर शमशान परिसर में साफ सफाई करते है,खरपतवार को नष्ट करने के लिए गांव के लोग छोटी मशीनों से स्वयं दवाइयों का छिड़काव करते हैं इतना ही नहीं शमशान को सुंदर शमशान बनाने के लिए कई प्रकार के पेड़ पौधे भी लगाए जा गए हैं और इन पेड़ पौधों को नियमित पानी पिलाने का काम भी गांव के ही लोग कर रहे हैं, इस अभियान में आहुति लगाने पहुंचे किसान नेता सोहनलाल आंजना ने भी गांव के सेवाभावी लोगों के साथ खरपतवार नाशक दवाई का छिड़काव किया और सभी को संदेश देते हुवे कहा कि आप भी अपने अपने गांव के शमशान को एक आदर्श शमशान बनाने का काम कर सकते है बस गांव का ही कोई व्यक्ति इसकी देखरेख का बीड़ा उढ़ा ले जैसे हमारे पैतृक गांव बसेड़ा में ये बीड़ा सेवानिवृत प्रिंसिपल जगदीश चंद्र आंजना ने उठा रखा है हमे लगता है वास्तव में ये गुरुजी सेवानिवृत नही हुवे है बल्कि इन्होंने सेवा करने का रास्ता बदला है पहले वेतन से काम करते थे अब बिना वेतन मन की शांति और गांव को आदर्श बनाने के लिए सेवा अभियान का काम कर रहे हैं।हमे ऐसे लोगो से जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। सेवा अभियान में इस बार गुरुजी के साथ किसान नेता सोहन लाल आंजना,डेयरी अध्यक्ष मोहन लाल आंजना,पूर्व अध्यक्ष कमल सिंह आंजना,जसराज आंजना, विजय आंजना,विक्रम आंजना सहित कई गांव के लोग उपस्थित रहे।