रोहित सोनी
आसींद । भीलवाड़ा जिले के आसींद में दिनों दिन बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। शनिवार देर रात हुई भगवान लाल खटीक वह भेरूलाल रावल के मकान से लाखो के आभूषण वह नगदी की चोरी की वारदात के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने सुराज गांव में महापंचायत बुलाई और नेशनल हाईवे 148D गुलाबपुरा भीम मार्ग को जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया की सुराज गांव में 5 साल में करीब 1 दर्जन चोरी की वारदाते हुई है। लेकिन पुलिस द्वारा अब तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं हो पाया है। वही ग्रामीणों ने पुलिस गस्त पर भी सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना हे कि चोरी की वारदाते पर पुलिस अंकुश क्यू नही लगा पा रही हैं।
ऐसे में दिनों दिन चोरी की वारदाते बढ़ रही है। लेकिन ना तो इन चोरी की वारदात पर अंकुश लग पा रहा है और ना ही चोरी की वारदात पुलिस द्वारा खोली जा रही है। ऐसे में शनिवार देर रात हुई चोरी की वारदात के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 148D को जाम कर दिया । रोड जाम की सूचना आसींद के प्रशासनिक अधिकारीयो को मिली जिसके बाद Dysp हेमंत नोगिया मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाईश कर जाम को खुलवाने के प्रयास शुरू किए । लेकिन ग्रामीण अपनी मांगो पर अड़े रहे ।