Homeभीलवाड़ानारी शक्ति समर्थ हो तो समाज में सब कुछ ठीक होने लगता...

नारी शक्ति समर्थ हो तो समाज में सब कुछ ठीक होने लगता है – सीमा पारीक

स्मार्ट हलचल/माण्डलगढ़ में रविवार को नई आबादी में दुर्गावाहिनी विद्यालय व महाविद्यालय की बहनों की बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक में दुर्गावाहिनी प्रान्त छात्रा प्रमुख सीमा पारीक मुख्य वक्ता रही । सीमा ने दुर्गा वाहिनियों को रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती, माता दुर्गा का उदारण देकर पूर्ण वस्त्र व कर में शस्त्र के महत्व के बारे में बताया । अपने घर के संस्कारों की नींव को मजबूत रखते हुए लव जिहाद व अन्य प्रपंच, प्रलोभनों से सजग रहने के बारे में अवगत करवाया । बताया कि रानी पद्मिनी ने नारी स्वाभिमान की रक्षा के लिए जौहर को गले लगाया लेकिन हार नहीं मानी । इसी प्रकार हाड़ी रानी ने राष्ट्रधर्म की रक्षा के लिए स्वयं का शीश काटकर दे दिया । नारी में वह शक्ति है कि वह महिषासुर जैसे बड़े से बड़े विधर्मी को ध्वस्त कर सकती है । व्यक्ति का पहला गुरु भी नारी ही होती है वह चाहे जैसे समाज का निर्माण कर सकती है । यदि भारत को महाशक्ति बनाना है तो नारी शक्ति को सशक्त बनना पड़ेगा । साथ ही सभी दुर्गावाहिनियों के साथ आगामी कार्यक्रमों व शस्त्रदीक्षा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई । व सीमा ने बताया कि पिछले दिनों में माण्डलगढ़ क्षेत्र में दुर्गा वाहिनी संगठन मजबूत हुआ है । आगामी दिनों में इसे और मजबूती प्रदान कर गाँव गाँव व ढाणी ढाणी तक संगठन के विस्तार का संकल्प लिया गया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES